रायपुर: भगवान गणेश का एक नाम सुमुख (Lord Ganesha name Sumukh) भी है, नाम के मुताबिक सुंदर मुख वाले, दर्शन करने वाले के मन को प्रसन्नता से भर देने वाले प्रभु गणपति (lord ganpati) का ये नाम हमें मन की शांति प्रदान करने और नित नवीनता के लिए प्रेरित करता है. कहा जाता है कि भगवान गणेश(Bhagwan ganesh) के भाल पर यानि मस्तक पर चंद्रदेव विराजित होते हैं या चंद्र के समान शीतल तेज उनसे लगातार प्रवाहित होती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से किया जाता है. उनके मुख मंडल की आभा शुभ और शांति का प्रतीक मानी जाती है.
भगवान गणेश का नाम 'सुमुख' शांति और नवीनता के लिए करता है प्रेरित - भगवान गणेश का सुमुख नाम
भगवान गणपति (lord ganpati) का नाम समुख (Lord Ganesha name Sumukh) उपासक और श्रद्धालुओं को मन की शांति के साथ साथ नवीनता के लिए प्रेरित करता है. शास्त्रों में इस नाम का काफी महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि भगवान गणेश के भाल पर यानि मस्तक पर चंद्रदेव विराजित होते हैं या चंद्र के समान शीतल तेज उनसे लगातारप्रवाहित होती है
रायपुर: भगवान गणेश का एक नाम सुमुख (Lord Ganesha name Sumukh) भी है, नाम के मुताबिक सुंदर मुख वाले, दर्शन करने वाले के मन को प्रसन्नता से भर देने वाले प्रभु गणपति (lord ganpati) का ये नाम हमें मन की शांति प्रदान करने और नित नवीनता के लिए प्रेरित करता है. कहा जाता है कि भगवान गणेश(Bhagwan ganesh) के भाल पर यानि मस्तक पर चंद्रदेव विराजित होते हैं या चंद्र के समान शीतल तेज उनसे लगातार प्रवाहित होती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से किया जाता है. उनके मुख मंडल की आभा शुभ और शांति का प्रतीक मानी जाती है.