रायपुर: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. ठंड भी अब धीरे-धीरे कम होते जा रही है. न्यूनतम तापमान भी धीरे धीरे बढ़ने लगा है. जिसके कारण दिन में हल्की गर्मी भी महसूस होने लगी है. सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. लेकिन दोपहर के समय गर्मी का एहसास भी अब होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी बन रही है. इसके कारण प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से आने वाली हवा की दिशा बदलकर अब उत्तर पूर्व से आने लगी है. जिसके कारण मंगलवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है. मंगलवार को प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में और 10 फरवरी को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 10 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 7.7 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में हुई रिकॉर्ड धान खरीदी, लेकिन हासिल नहीं हुआ लक्ष्य
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.