बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत कनकपुर गांव और उसके आस-पास के जंगलों में एक तेंदुआ घूम रहा है. तेंदुए 6-7 मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.(Leopard attack in Balrampur). स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. वनविभाग के अधिकारी का कहना है कि तेंदुआ झारखंड से बलरामपुर पहुंचा था. जो वापस झारखंड चला गया है.
इलाके में तेंदुए के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव वाले अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिए नहीं भेज रहे हैं. इसके लिए मवेशियों को खुले में भी नहीं रख रहे हैं. गांव वाले भी जंगल के तरफ जाने से परहेज कर रहे हैं. तेंदुए के साथ ही इलाके में हाथियों का दल भी घूम रहा है. आए दिन हाथी ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. हाथियों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से जान भी ले ली है.
जान-माल का हो रहा नुकसान, वनविभाग नहीं कर रहा ठोस पहल
छत्तीसगढ़ झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र (Border area) में वन्य-जीवों के द्वारा जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वनविभाग का कहना है कि ये सभी वन्यजीव झारखंड से बलरामपुर पहुंचे है. रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के रेंजर संतोष पांडेय ने कहा कि तेंदुआ अब कनहर नदी को पार करके झारखंड में प्रवेश कर चुका है.
वहीं रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से हाथियों का दल (Group of Elephant in Balrampur) घूम रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने नए साल पर पिकनिट मनाने पहुंचे लोगों को चेतावनी भी दी है.