ETV Bharat / city

NCRB की रिपोर्ट बता रही प्रदेश में अपराध की तस्वीर: नारायण चंदेल - Narayan Chandel target Baghel government

NCRB द्वारा अपनी सालाना रिपोर्ट जारी करने के बाद प्रदेश सरकार पर भाजपा हमलावर है. रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार को घेरा है नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Leader of Opposition Chandels allegation
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:23 PM IST

रायपुर: NCRB ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. जिसमें देश के सभी राज्यों में अपराधिक मामलों की रिपोर्ट पेश की (Leader of Opposition Chandels allegation) गई है. रिपोर्ट में रेप के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 12वें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में साल 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए हैं. यानी हर दिन लगभग तीन रेप की घटनाएं हो रही हैं. 2019 से 2022 तक इन 3 वर्षो में 3 लाख से ज्यादा अपराधिक मामले रजिस्टर हुए हैं. बुजुर्गो के खिलाफ अपराधों में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराध में भी भारी इजाफा हुआ है. पॉस्को एक्ट में 2361 केस दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.



प्रदेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी है. पूरा प्रदेश अपराधियों का शरणस्थली बन गया है. रोज नए अपराध घटित हो रहे हैं. चोरी, डकैती, छेड़छाड़, साइबर क्राइम से लेकर अनाचार के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता है. प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस व प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण और अपराधियों को सत्ता दल के प्रभावी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए पुलिस चाह कर भी अपराधियों तक नहीं पहुंच रही है. खुलेआम अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए अपराध के कारण आम जनता सहमी और डरी हुई है."

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल


यह भी पढ़ें: NCRB Report बुजुर्गों के लिए सेफ नहीं छत्तीसगढ़


"छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा अपराध": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "कई राज्यों की तुलना में अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल स्थान पर है. जिसके कारण प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है. जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है." नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा "पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के तौर पर काम नहीं करना चाहिए. इसको हम समय आने पर करारा जवाब देंगे."



"प्रदेश में हर दिन तीन अनाचार के मामले चिंताजनक": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "अपराधों के मामले में छत्तीसगढ़ अब इतिहास रचने की ओर है. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2021 के आंकड़ों के मुताबिक हर दिन 3 अनाचार के मामले दर्ज हुए हैं. बेटियों की सुरक्षा में असफल कांग्रेस सरकार को क्या शर्म नहीं आती है." उन्होंने चिंता व्यक्त करते कहा "2019 से 2022 तक इन 3 वर्षो में 3 लाख से ज्यादा अपराधिक मामले रजिस्टर हुए हैं. बुजुर्गो के खिलाफ अपराध में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराध में भी भारी इजाफा हुआ है. पॉस्को एक्ट में 2361 केस दर्ज किए गए हैं. यानी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट करने वाली कांग्रेस सरकार को अब एक दिन भी सत्ता संभालने का अधिकार नहीं है."

रायपुर: NCRB ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. जिसमें देश के सभी राज्यों में अपराधिक मामलों की रिपोर्ट पेश की (Leader of Opposition Chandels allegation) गई है. रिपोर्ट में रेप के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 12वें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में साल 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए हैं. यानी हर दिन लगभग तीन रेप की घटनाएं हो रही हैं. 2019 से 2022 तक इन 3 वर्षो में 3 लाख से ज्यादा अपराधिक मामले रजिस्टर हुए हैं. बुजुर्गो के खिलाफ अपराधों में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराध में भी भारी इजाफा हुआ है. पॉस्को एक्ट में 2361 केस दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.



प्रदेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी है. पूरा प्रदेश अपराधियों का शरणस्थली बन गया है. रोज नए अपराध घटित हो रहे हैं. चोरी, डकैती, छेड़छाड़, साइबर क्राइम से लेकर अनाचार के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता है. प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस व प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण और अपराधियों को सत्ता दल के प्रभावी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए पुलिस चाह कर भी अपराधियों तक नहीं पहुंच रही है. खुलेआम अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए अपराध के कारण आम जनता सहमी और डरी हुई है."

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल


यह भी पढ़ें: NCRB Report बुजुर्गों के लिए सेफ नहीं छत्तीसगढ़


"छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा अपराध": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "कई राज्यों की तुलना में अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल स्थान पर है. जिसके कारण प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है. जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है." नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा "पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के तौर पर काम नहीं करना चाहिए. इसको हम समय आने पर करारा जवाब देंगे."



"प्रदेश में हर दिन तीन अनाचार के मामले चिंताजनक": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "अपराधों के मामले में छत्तीसगढ़ अब इतिहास रचने की ओर है. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2021 के आंकड़ों के मुताबिक हर दिन 3 अनाचार के मामले दर्ज हुए हैं. बेटियों की सुरक्षा में असफल कांग्रेस सरकार को क्या शर्म नहीं आती है." उन्होंने चिंता व्यक्त करते कहा "2019 से 2022 तक इन 3 वर्षो में 3 लाख से ज्यादा अपराधिक मामले रजिस्टर हुए हैं. बुजुर्गो के खिलाफ अपराध में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. बच्चों के खिलाफ हुए अपराध में भी भारी इजाफा हुआ है. पॉस्को एक्ट में 2361 केस दर्ज किए गए हैं. यानी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट करने वाली कांग्रेस सरकार को अब एक दिन भी सत्ता संभालने का अधिकार नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.