ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1,172 नए कोरोना मरीजों की पहचान - chhattisgarh corona update

latest update on covid 19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:50 PM IST

22:42 September 05

1,172 नए कोरोना मरीजों की पहचान

  • आज कुल 1172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 879 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 20487 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/SftQxeOphl

    — Health Department CG (@HealthCgGov) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 1,172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. वहीं 879 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,968 पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना से 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.   

16:42 September 05

तहसील कार्यालय में पदस्थ भृत्य निकला कोरोना पॉजिटिव

खैरागढ़/राजनांदगांव: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इसी कड़ी में छुईखदान तहसील कार्यालय में पदस्थ भृत्य भी संक्रमित पाया गया है. भृत्य की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया है. वही भृत्य के संपर्क में आए लोगाें की पतासाजी की जा रही है. संक्रमित मरीज को स्थानीय आईटीआई भवन के अस्थायी कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है. 

14:33 September 05

बिलासपुर में मिले रिकॉर्ड 318 मरीज

बिलासपुर में शुक्रवार को रिकॉर्ड 318 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है, जिसमें 43 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के और 275 मरीज शहरी हैं. रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सहित हर आयु वर्ग के लोग अब कोरोना कr चपेट में हैं. जिले में नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,617 तक पहुंच गया है, इसमें 1,244 ठीक हो गए हैं, लेकिन 1,331 केस अब भी एक्टिव हैं. करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

14:32 September 05

केशकाल में मिले 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज

केशकाल विकासखंड में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.जिसमें से एक युवक जो डोहलापारा (अड़ेंगा) का निवासी है. वह रिपोर्ट आने से पहले ही फरार हो गया था. जिसे शुक्रवार शाम 7 बजे ढूंढ कर कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

14:29 September 05

कोरबा में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत

कोरबा शहर के आरपी नगर निहारिका निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से सुबह मौत हो गयी है. मृतक मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे उसके लिवर की बीमारी के साथ बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी.उन्हें तीन दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. टेस्ट करने पर परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित निकले थे, जिनमें बुजुर्ग की पत्नी, छोटे बेटे और बहु का इलाज जारी है.

14:27 September 05

बिलासपुर के रतनपुर थाना में 5 लोग कोरोना संक्रमित

Ratanpur police station
रतनपुर थाना

बिलासपुर के कोटा थाना प्रभारी सहित ड्राइवर के कोरोनो पॉजिटिव मिलने के बाद कोटा थाना पूरी तरह से सील कर दिया गया है. धार्मिक नगरी रतनपुर में भी बहुत तेज गति से करोना फैल रहा है जहां कोरोना के आज फिर 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5 रतनपुर थाना के स्टाफ भी है. रतनपुर थाने में कोरोना के मरीज मिलने के बाद पूरे थाना स्टाफ का करोना जांच किया जा रहा है. 

14:14 September 05

सरगुजा में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

AMBIKAPUR
अंबिकापुर

सरगुजा : जिले में गुरुवार की दोपहर एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई. कोरोना से शहर में यह 6वीं मौत है.पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 84 लोग संक्रमित पाए गए है जिसके बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के सामने, होलीक्रास अस्पताल, भटठी रोड, दर्रीपारा, पटपरिया, मेण्ड्राकला, महुवापारा, गंगापुर, सीएमएचओ ऑफिस, गांधीनगर, सत्तीपारा, रसूलपुर, खुदीपारा, फोरेस्ट कॉलोनी, प्रतापपुर नाका, सागर तालाब, दरिमा के एक-एक मरीज, डिगमा और सीआरपीएफ के 2-2 मरीज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और नमनाकला के 3-3 मरीज, लुण्ड्रा के 6 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही बीती रात जिले में 51 अन्य मरीजों की पहचान हुई थी, जिनमें सदर रोड में 5, शिवधारी कालोनी में 1, नमनाकला में 8, चाँदनी चौक 1, सत्तीपारा 3, बिशुनपुर, मोमिनपुरा, बरगीडीह, गुरुद्वारा के समीप, लक्ष्मीपुर, मंगलपांडे वार्ड, गोधनपुर, सीतापुर, खैरबार, बतौली, चोपड़ापारा, नवानगर, मैनपाठ में 1-1, कंपनी बाजार में 11, बाबूपारा, उदयपुर में 2-2, लखनपुर में 5 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

14:14 September 05

कसडोल नायब तहसीलदार की कोरोना संक्रमण से मौत

बलौदाबाजार: कसडोल तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है. तहसीलदार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 2 सितंबर को आई थी जिसके बाद उन्हें जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

06:10 September 05

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 634

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 2 हजार 599 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो प्रदेश में 20 हजार 634 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में अब तक 337 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

22:42 September 05

1,172 नए कोरोना मरीजों की पहचान

  • आज कुल 1172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 879 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 20487 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/SftQxeOphl

    — Health Department CG (@HealthCgGov) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 1,172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. वहीं 879 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,968 पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना से 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.   

16:42 September 05

तहसील कार्यालय में पदस्थ भृत्य निकला कोरोना पॉजिटिव

खैरागढ़/राजनांदगांव: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इसी कड़ी में छुईखदान तहसील कार्यालय में पदस्थ भृत्य भी संक्रमित पाया गया है. भृत्य की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया है. वही भृत्य के संपर्क में आए लोगाें की पतासाजी की जा रही है. संक्रमित मरीज को स्थानीय आईटीआई भवन के अस्थायी कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है. 

14:33 September 05

बिलासपुर में मिले रिकॉर्ड 318 मरीज

बिलासपुर में शुक्रवार को रिकॉर्ड 318 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है, जिसमें 43 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के और 275 मरीज शहरी हैं. रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सहित हर आयु वर्ग के लोग अब कोरोना कr चपेट में हैं. जिले में नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,617 तक पहुंच गया है, इसमें 1,244 ठीक हो गए हैं, लेकिन 1,331 केस अब भी एक्टिव हैं. करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

14:32 September 05

केशकाल में मिले 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज

केशकाल विकासखंड में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.जिसमें से एक युवक जो डोहलापारा (अड़ेंगा) का निवासी है. वह रिपोर्ट आने से पहले ही फरार हो गया था. जिसे शुक्रवार शाम 7 बजे ढूंढ कर कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

14:29 September 05

कोरबा में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत

कोरबा शहर के आरपी नगर निहारिका निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से सुबह मौत हो गयी है. मृतक मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे उसके लिवर की बीमारी के साथ बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी.उन्हें तीन दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. टेस्ट करने पर परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित निकले थे, जिनमें बुजुर्ग की पत्नी, छोटे बेटे और बहु का इलाज जारी है.

14:27 September 05

बिलासपुर के रतनपुर थाना में 5 लोग कोरोना संक्रमित

Ratanpur police station
रतनपुर थाना

बिलासपुर के कोटा थाना प्रभारी सहित ड्राइवर के कोरोनो पॉजिटिव मिलने के बाद कोटा थाना पूरी तरह से सील कर दिया गया है. धार्मिक नगरी रतनपुर में भी बहुत तेज गति से करोना फैल रहा है जहां कोरोना के आज फिर 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5 रतनपुर थाना के स्टाफ भी है. रतनपुर थाने में कोरोना के मरीज मिलने के बाद पूरे थाना स्टाफ का करोना जांच किया जा रहा है. 

14:14 September 05

सरगुजा में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

AMBIKAPUR
अंबिकापुर

सरगुजा : जिले में गुरुवार की दोपहर एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई. कोरोना से शहर में यह 6वीं मौत है.पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 84 लोग संक्रमित पाए गए है जिसके बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के सामने, होलीक्रास अस्पताल, भटठी रोड, दर्रीपारा, पटपरिया, मेण्ड्राकला, महुवापारा, गंगापुर, सीएमएचओ ऑफिस, गांधीनगर, सत्तीपारा, रसूलपुर, खुदीपारा, फोरेस्ट कॉलोनी, प्रतापपुर नाका, सागर तालाब, दरिमा के एक-एक मरीज, डिगमा और सीआरपीएफ के 2-2 मरीज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और नमनाकला के 3-3 मरीज, लुण्ड्रा के 6 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही बीती रात जिले में 51 अन्य मरीजों की पहचान हुई थी, जिनमें सदर रोड में 5, शिवधारी कालोनी में 1, नमनाकला में 8, चाँदनी चौक 1, सत्तीपारा 3, बिशुनपुर, मोमिनपुरा, बरगीडीह, गुरुद्वारा के समीप, लक्ष्मीपुर, मंगलपांडे वार्ड, गोधनपुर, सीतापुर, खैरबार, बतौली, चोपड़ापारा, नवानगर, मैनपाठ में 1-1, कंपनी बाजार में 11, बाबूपारा, उदयपुर में 2-2, लखनपुर में 5 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

14:14 September 05

कसडोल नायब तहसीलदार की कोरोना संक्रमण से मौत

बलौदाबाजार: कसडोल तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है. तहसीलदार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 2 सितंबर को आई थी जिसके बाद उन्हें जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

06:10 September 05

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 634

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 2 हजार 599 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो प्रदेश में 20 हजार 634 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में अब तक 337 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.