छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीजों की पहचान की जा रही है. शुक्रवार को कुल 2 हजार 599 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. साथ ही 658 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हाजर 723 पहुंच गई है. वहीं अब तक स्वस्थ होने के बाद 19 हजार 608 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 781 है. जबकि 19 लोगों की कोरोना से शुक्रवार को मौत हुई है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 20,689 - chhattisgarh corona update
![COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 20,689 latest update on covid 19 in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8671505-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
21:03 September 04
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2599 कोरोना मरीजों की पहचान
![1688 corona patients identified on Friday in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8671505_1.jpg)
14:20 September 04
कोरिया के जनकपुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
![Janakpur Community Health Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-korona-photo-cgc10075_04092020125615_0409f_1599204375_235.jpg)
कोरिया के जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. 50 लोगों की जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनकपुर में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. खंड चिकित्सा अधिकारी आरके रमन और कोरोना प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने लोगों से अपील की है कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखें, भीड़ वाली जगहों पर न जाएं, मास्क का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें.
11:50 September 04
कोंडागांव कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलेक्टर को उनके बंगले में ही आइसोलेट किया गया है. उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है.
08:03 September 04
कांकेर यातायात विभाग के ASI और आरक्षक कोरोना पॉजिटव
![Police Station Kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-03-yatayat-vibhag-corona-img-cg10016_03092020231830_0309f_03744_237.jpg)
कांकेर में यातायात विभाग का एक एएसआई और आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुरुवार की सुबह स्टेट बैंक के 3 और तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसके बाद सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात विभाग के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोतवाली थाना भी सील किया जा सकता है. कांकेर जिला मुख्यालय में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
06:02 September 04
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 20,689
-
COVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoy
">COVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoyCOVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoy
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 315 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 967 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है.
21:03 September 04
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2599 कोरोना मरीजों की पहचान
![1688 corona patients identified on Friday in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8671505_1.jpg)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीजों की पहचान की जा रही है. शुक्रवार को कुल 2 हजार 599 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. साथ ही 658 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हाजर 723 पहुंच गई है. वहीं अब तक स्वस्थ होने के बाद 19 हजार 608 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 781 है. जबकि 19 लोगों की कोरोना से शुक्रवार को मौत हुई है.
14:20 September 04
कोरिया के जनकपुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
![Janakpur Community Health Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-korona-photo-cgc10075_04092020125615_0409f_1599204375_235.jpg)
कोरिया के जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. 50 लोगों की जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनकपुर में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. खंड चिकित्सा अधिकारी आरके रमन और कोरोना प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने लोगों से अपील की है कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखें, भीड़ वाली जगहों पर न जाएं, मास्क का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें.
11:50 September 04
कोंडागांव कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलेक्टर को उनके बंगले में ही आइसोलेट किया गया है. उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है.
08:03 September 04
कांकेर यातायात विभाग के ASI और आरक्षक कोरोना पॉजिटव
![Police Station Kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-03-yatayat-vibhag-corona-img-cg10016_03092020231830_0309f_03744_237.jpg)
कांकेर में यातायात विभाग का एक एएसआई और आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुरुवार की सुबह स्टेट बैंक के 3 और तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसके बाद सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात विभाग के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोतवाली थाना भी सील किया जा सकता है. कांकेर जिला मुख्यालय में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
06:02 September 04
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 20,689
-
COVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoy
">COVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoyCOVID UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020
आज 1,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 2,284 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iyNU2QRvoy
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 315 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 967 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है.