बस्तर जिले शनिवार को कुल 11 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोहंडीगुड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8, बस्तर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 1, जगदलपुर से 1 स्वास्थ्य कर्मी और 1 प्रवासी व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से 3 मौत, अब तक 39 की गई जान - chhattisgarh corona update
21:01 July 25
बस्तर में शनिवार को मिले 11 नए कोरोना मरीज
20:58 July 25
कांकेर में 5 BSF जवान समेत 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
कांकेर में 5 बीएसएफ जवान समेत 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पांचों जवान बड़गांव बीएसएफ कैंप से हैं.
20:21 July 25
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से 3 मौत
-
249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020
राजधानी रायपुर में लगातार तीसरे दिन 100 ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शनिवार को 123 नए कोरोना मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 249 मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,087 पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है.
16:20 July 25
प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त बेड संख्या: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त बेड संख्या है और इलाज के लिए संसाधनों की कमी नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
12:30 July 25
रायपुर में अब घर पर किया जाएगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
रायपुर में कोरोना संक्रमितों को घर पर आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है. तय मानकों के अनुसार घर पर सभी का इलाज किया जाएगा. दुर्ग के बाद अब रायपुर को भी इसकी अनुमति मिल गई है. बता दें कि रायपुर के अस्पताओं में बेड की कमी बड़ी चुनौती बन चुकी है.
11:44 July 25
एडीजी आरके विज, उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव
एडीजी आरके विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिले हैं. विज ने कहा तीनों में किसी तरह कोई लक्षण नहीं थे. स्टाफ के सिपाही से संक्रमण फैलने की आशंका है. एडीजी विज नाया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं. लॉकडाउन लगने से पहले तक वे पुलिस मुख्यालय जा रहे थे. आरके विज न्यू शांति नगर में रहते हैं. विज जिस सरकारी बंगले में रहते हैं, उसके ठीक आसपास मंत्रियों का भी निवास है. आरके विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपने साथियों सहित प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि वह पूरी तरह से स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जरा सी भी लापरवाही न बरतें.
11:01 July 25
सूरजपुर में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को रायपुर एम्स से सभी के सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
07:11 July 25
महासमुंद में आज से लॉकडाउन
महासमुंद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके पहले शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने यहां फ्लैग मार्च निकाला.
06:26 July 25
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 334 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, कुल एक्टिव केस 2460
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात तक एक ही दिन में कुल 344 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामले राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, रायपुर, बलरामपुर और बिलासपुर से सामने आए हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 182 हो गई है. एक्टिव मरीज राज्य में 2 हजार 460 हैं.
शनिवार को 3 लोग कोरोना से चल रही जंग में हार गए. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है.
21:01 July 25
बस्तर में शनिवार को मिले 11 नए कोरोना मरीज
बस्तर जिले शनिवार को कुल 11 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोहंडीगुड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8, बस्तर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 1, जगदलपुर से 1 स्वास्थ्य कर्मी और 1 प्रवासी व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
20:58 July 25
कांकेर में 5 BSF जवान समेत 13 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
कांकेर में 5 बीएसएफ जवान समेत 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पांचों जवान बड़गांव बीएसएफ कैंप से हैं.
20:21 July 25
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से 3 मौत
-
249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020249 new #COVID19 positive cases and 3 deaths have been reported today. Total number of cases now at 7087 including 2365 active cases, 4683 discharged cases and 39 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/OP44mx3S1t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 25, 2020
राजधानी रायपुर में लगातार तीसरे दिन 100 ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शनिवार को 123 नए कोरोना मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 249 मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,087 पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है.
16:20 July 25
प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त बेड संख्या: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त बेड संख्या है और इलाज के लिए संसाधनों की कमी नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
12:30 July 25
रायपुर में अब घर पर किया जाएगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
रायपुर में कोरोना संक्रमितों को घर पर आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है. तय मानकों के अनुसार घर पर सभी का इलाज किया जाएगा. दुर्ग के बाद अब रायपुर को भी इसकी अनुमति मिल गई है. बता दें कि रायपुर के अस्पताओं में बेड की कमी बड़ी चुनौती बन चुकी है.
11:44 July 25
एडीजी आरके विज, उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव
एडीजी आरके विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिले हैं. विज ने कहा तीनों में किसी तरह कोई लक्षण नहीं थे. स्टाफ के सिपाही से संक्रमण फैलने की आशंका है. एडीजी विज नाया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं. लॉकडाउन लगने से पहले तक वे पुलिस मुख्यालय जा रहे थे. आरके विज न्यू शांति नगर में रहते हैं. विज जिस सरकारी बंगले में रहते हैं, उसके ठीक आसपास मंत्रियों का भी निवास है. आरके विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपने साथियों सहित प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि वह पूरी तरह से स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जरा सी भी लापरवाही न बरतें.
11:01 July 25
सूरजपुर में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को रायपुर एम्स से सभी के सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
07:11 July 25
महासमुंद में आज से लॉकडाउन
महासमुंद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके पहले शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने यहां फ्लैग मार्च निकाला.
06:26 July 25
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 334 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, कुल एक्टिव केस 2460
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात तक एक ही दिन में कुल 344 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामले राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, रायपुर, बलरामपुर और बिलासपुर से सामने आए हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 182 हो गई है. एक्टिव मरीज राज्य में 2 हजार 460 हैं.
शनिवार को 3 लोग कोरोना से चल रही जंग में हार गए. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है.