ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: प्रदेश में 38 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि , 913 एक्टिव केस - एम्स रायपुर

latest update on covid 19 in chhattisgarh
कोविड 19 अपडेट
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 1:09 AM IST

00:58 June 14

छत्तीसगढ़ में 38 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

रायपुर: छत्तीसगढ़ में देर रात 38 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों में रायपुर से 11, महासमुंद से 8, दुर्ग से 6, राजनांदगांव से 4, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, बेमेतरा से 1 और धमतरी से 1 मरीज की पहचान हुई हैं.  

20:24 June 13

दंतेवाड़ा में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति बीते 11 जून को हैदराबाद से लौटे थे.

20:18 June 13

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों का आंकड़ा 875 पहुंचा

छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केसों की संख्या 875 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 1,512 कोरोना संक्रमित मिल चुके है वही 6 लोगों की मौत हुई है.       

19:24 June 13

बेमेतरा में 10 नए मरीज मिले

बेमेतरा में एक साथ कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले हैं. 

15:41 June 13

शनिवार को दोपहर 3 बजे तक 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. बलौदाबाजार से 8 मरीज और राजनांदगांव से 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. रायपुर से फिर 3 नए कोरोना के मामलों की हुई पुष्टि हुई है. दुर्ग से 2 और धमतरी से 1 और नए मामले आए सामने हैं. 

14:12 June 13

सरगुजा से 16 मरीज हुए डिस्चार्ज

सरगुजा जिले से कुल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में जशपुर जिले के 15 पुरुष और सरगुजा की एक महिला शामिल है. 

14:01 June 13

देखिए कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े

कोविड-19 ट्रैकर
जिलाकुल केस एक्टिव केसमौत
दुर्ग 492703
राजनांदगांव 66290
बालोद41170
बेमेतरा27080
कवर्धा83650
रायपुर 1139101
धमतरी 07020
बलौदाबाजार122640
महासमुंद64450
गरियाबंद 10050
बिलासपुर1508901
रायगढ़62460
कोरबा1791200
जांजगीर-चांपा109810
मुंगेली110480
गौरेला पेंड्रा मरवाही0300
सरगुजा27180
कोरिया46230
सूरजपुर 14060
बलरामपुर32240
जशपुर82540
जगदलपुर050201
कोंडागांव01010
कांकेर26130

09:18 June 13

देर रात 16 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में देर रात 16 मरीजों की कोविड 19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से जांजगीर से 13, बलरामपुर से 2 और जशपुर से एक मरीज है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस 895 है. कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 445 है.

06:06 June 13

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 913 एक्टिव केस, कुल मरीज 1,483

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 400 से ज्यादा हो गई है. अब तक 23 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोविड 19 के एक्टिव केस की संख्या 879 है. इस बीच प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये भी है कि यहां मौत के आंकड़े स्थिर हैं. अब तक कोरोना पीड़ित 6 लोगों की मौत हो चुकी है.                    

00:58 June 14

छत्तीसगढ़ में 38 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

रायपुर: छत्तीसगढ़ में देर रात 38 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों में रायपुर से 11, महासमुंद से 8, दुर्ग से 6, राजनांदगांव से 4, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, बेमेतरा से 1 और धमतरी से 1 मरीज की पहचान हुई हैं.  

20:24 June 13

दंतेवाड़ा में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति बीते 11 जून को हैदराबाद से लौटे थे.

20:18 June 13

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों का आंकड़ा 875 पहुंचा

छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केसों की संख्या 875 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 1,512 कोरोना संक्रमित मिल चुके है वही 6 लोगों की मौत हुई है.       

19:24 June 13

बेमेतरा में 10 नए मरीज मिले

बेमेतरा में एक साथ कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले हैं. 

15:41 June 13

शनिवार को दोपहर 3 बजे तक 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 22 और पॉजिटिव मरीज मिले. बलौदाबाजार से 8 मरीज और राजनांदगांव से 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. रायपुर से फिर 3 नए कोरोना के मामलों की हुई पुष्टि हुई है. दुर्ग से 2 और धमतरी से 1 और नए मामले आए सामने हैं. 

14:12 June 13

सरगुजा से 16 मरीज हुए डिस्चार्ज

सरगुजा जिले से कुल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में जशपुर जिले के 15 पुरुष और सरगुजा की एक महिला शामिल है. 

14:01 June 13

देखिए कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े

कोविड-19 ट्रैकर
जिलाकुल केस एक्टिव केसमौत
दुर्ग 492703
राजनांदगांव 66290
बालोद41170
बेमेतरा27080
कवर्धा83650
रायपुर 1139101
धमतरी 07020
बलौदाबाजार122640
महासमुंद64450
गरियाबंद 10050
बिलासपुर1508901
रायगढ़62460
कोरबा1791200
जांजगीर-चांपा109810
मुंगेली110480
गौरेला पेंड्रा मरवाही0300
सरगुजा27180
कोरिया46230
सूरजपुर 14060
बलरामपुर32240
जशपुर82540
जगदलपुर050201
कोंडागांव01010
कांकेर26130

09:18 June 13

देर रात 16 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में देर रात 16 मरीजों की कोविड 19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से जांजगीर से 13, बलरामपुर से 2 और जशपुर से एक मरीज है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस 895 है. कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 445 है.

06:06 June 13

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 913 एक्टिव केस, कुल मरीज 1,483

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 400 से ज्यादा हो गई है. अब तक 23 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोविड 19 के एक्टिव केस की संख्या 879 है. इस बीच प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये भी है कि यहां मौत के आंकड़े स्थिर हैं. अब तक कोरोना पीड़ित 6 लोगों की मौत हो चुकी है.                    

Last Updated : Jun 14, 2020, 1:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.