रायपुर: पीएम मोदी की अपील का असर राजधानी में भी देखने को मिला. देश में एकजुटता बनाए रखने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश से आह्वान किया था कि रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक पूरा देश लाइट बंद कर अपने घर के भीतर या बालकनी में टॉर्च, दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.
पीएम मोदी के आह्वान पर रायपुर के कबीर नगर में भी लोगों ने दीए जलाए और एकता का परिचय दिया. 9 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी और दीए से अपने घरों को रोशन किया. कई लोग छतों पर मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलाते देखे गए, साथ ही आतिशबाजी भी की गई.