ETV Bharat / city

नई दिल्ली: PM से बोले केजरीवाल, 'ऑक्सीजन दीजिए, मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं' - दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी

प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बारे में बताया और उनसे ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की मांग की.

Kejriwal said in PM meeting lack of oxygen in Delhi
पीएम की मीटिंग में केजरीवाल
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. दिल्ली में भयावह होते हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मांगा है. बैठक में केजरीवाल चिंतित नजर आए और कहा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है. लोग बहुत तकलीफ में हैं, मुख्यमंत्री होते हुए मैं कुछ नहीं कर पा रहा.'

पीएम की मीटिंग में केजरीवाल

PM की बैठक में CM बघेल ने कहा, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

अरविंद केजरीवाल ने अनुरोध किया कि हवाई सेवा के जरिए या ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस वक्त आपकी मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.'

'एक देश में एक रेटपर हो वैक्सीन'

केजरीवाल ने बैठक में कहा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन की फ्रैक्ट्री नहीं है तो क्या यहां के लोग बिना ऑक्सीजन के रहेंगे. देश एक तो वैक्सीन एक रेट पर होनी चाहिए. राज्यों के लिए अलग और केंद्र के लिए अलग नहीं होनी चाहिए. हर एक जान हम लोगों के लिए कीमती है. देश में सभी को दवाई और सभी को आक्सीजन मिलनी चाहिए.'

दिल्ली के सीएम ने बैठक बुलाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. दिल्ली में भयावह होते हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मांगा है. बैठक में केजरीवाल चिंतित नजर आए और कहा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है. लोग बहुत तकलीफ में हैं, मुख्यमंत्री होते हुए मैं कुछ नहीं कर पा रहा.'

पीएम की मीटिंग में केजरीवाल

PM की बैठक में CM बघेल ने कहा, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

अरविंद केजरीवाल ने अनुरोध किया कि हवाई सेवा के जरिए या ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस वक्त आपकी मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.'

'एक देश में एक रेटपर हो वैक्सीन'

केजरीवाल ने बैठक में कहा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन की फ्रैक्ट्री नहीं है तो क्या यहां के लोग बिना ऑक्सीजन के रहेंगे. देश एक तो वैक्सीन एक रेट पर होनी चाहिए. राज्यों के लिए अलग और केंद्र के लिए अलग नहीं होनी चाहिए. हर एक जान हम लोगों के लिए कीमती है. देश में सभी को दवाई और सभी को आक्सीजन मिलनी चाहिए.'

दिल्ली के सीएम ने बैठक बुलाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.