ETV Bharat / city

मैनपुर में हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा का दौरा, घटिया निर्माण देखकर लगाई फटकार - Reprimanded after seeing shoddy construction

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने गरियाबंद के मैनपुर में बन रहे प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. इस दौरान काम में दिखी खामियों पर अपनी नाराजगी जाहिर (Kuldeep Juneja furious after seeing substandard construction) की.

Gariyaband mainpur housing board
मैनपुर में हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा का दौरा
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:05 PM IST

गरियाबंद : मैंनपुर में हाउसिंग बोर्ड (Gariyaband mainpur housing board) के निर्माण कार्य को देखकर बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार से निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए. कुलदीप जुनेजा ने गरियाबंद जिला मुख्यालय में प्रस्तावित 419 एकड़ भूमि का निरीक्षण भी किया. जिसमें से 50 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण किया जाना है.

मैनपुर में हो रहा था घटिया निर्माण : मैनपुर के छुइहा में कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवास में घटिया निर्माण को लेकर कुलदीप जुनेजा अधिकारियों पर भड़के. उन्हें फटकार लगाई और निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने और जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश (Reprimanded after seeing shoddy construction) दिए. इसके अलावा राजिम के पथरा में बनाए जा रहे हाउसिंग बोर्ड के निर्माण क्षेत्र में कब्जे की आशंका को देखते हुए बाउंड्री वाल निर्माण के निर्देश दिए. कुलदीप जुनेजा ने सभी बने नवनिर्मित भवनों के कमरे ,जल व्यवस्था ,बिजली फिटिंग ,रंग रोगन से सम्बंधित कार्यो का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को समझाईश दी.


कई स्थलों का किया निरीक्षण : दौरे में सबसे महत्वपूर्ण कार्य जिले के न्यू सिविल लाइन के लिए डोंगरी गांव में चयनित स्थल का निरीक्षण किया. कार्य को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए. गरियाबंद जिला मुख्यालय में 50 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारियों के लिए आवास बना रहा है. वहीं डूंगरी गांव में कुल 419 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है जिसमें जिला हॉस्पिटल, कलेक्टर निवास, एसपी निवास, कॉलोनी निर्माण किए जाएंगे.

दौरे में कौन-कौन था साथ : दौरे के दौरान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जुनेजा से मुलाकात की. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के हर विधानसभा के दौरे को लेकर कहा कि 'इससे जमीनी स्तर की सच्चाई सीधे मुख्यमंत्री देख रहे हैं.'

'रमन सिंह ने 15 साल किया दिखावा ': जुनेजा ने कहा कि लगातार कार्रवाई से जनता बेहद खुश है. रमन सिंह के सीएम के दौरे को दिखावा कहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि '15 साल तक मुख्यमंत्री बनकर रमन सिंह दिखावा ही तो कर रहे थे. इसीलिए उन्हें भूपेश बघेल का जमीनी दौरा दिखावा नजर आ रहा है.

गरियाबंद : मैंनपुर में हाउसिंग बोर्ड (Gariyaband mainpur housing board) के निर्माण कार्य को देखकर बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार से निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए. कुलदीप जुनेजा ने गरियाबंद जिला मुख्यालय में प्रस्तावित 419 एकड़ भूमि का निरीक्षण भी किया. जिसमें से 50 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण किया जाना है.

मैनपुर में हो रहा था घटिया निर्माण : मैनपुर के छुइहा में कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवास में घटिया निर्माण को लेकर कुलदीप जुनेजा अधिकारियों पर भड़के. उन्हें फटकार लगाई और निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने और जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश (Reprimanded after seeing shoddy construction) दिए. इसके अलावा राजिम के पथरा में बनाए जा रहे हाउसिंग बोर्ड के निर्माण क्षेत्र में कब्जे की आशंका को देखते हुए बाउंड्री वाल निर्माण के निर्देश दिए. कुलदीप जुनेजा ने सभी बने नवनिर्मित भवनों के कमरे ,जल व्यवस्था ,बिजली फिटिंग ,रंग रोगन से सम्बंधित कार्यो का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को समझाईश दी.


कई स्थलों का किया निरीक्षण : दौरे में सबसे महत्वपूर्ण कार्य जिले के न्यू सिविल लाइन के लिए डोंगरी गांव में चयनित स्थल का निरीक्षण किया. कार्य को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए. गरियाबंद जिला मुख्यालय में 50 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारियों के लिए आवास बना रहा है. वहीं डूंगरी गांव में कुल 419 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है जिसमें जिला हॉस्पिटल, कलेक्टर निवास, एसपी निवास, कॉलोनी निर्माण किए जाएंगे.

दौरे में कौन-कौन था साथ : दौरे के दौरान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जुनेजा से मुलाकात की. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के हर विधानसभा के दौरे को लेकर कहा कि 'इससे जमीनी स्तर की सच्चाई सीधे मुख्यमंत्री देख रहे हैं.'

'रमन सिंह ने 15 साल किया दिखावा ': जुनेजा ने कहा कि लगातार कार्रवाई से जनता बेहद खुश है. रमन सिंह के सीएम के दौरे को दिखावा कहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि '15 साल तक मुख्यमंत्री बनकर रमन सिंह दिखावा ही तो कर रहे थे. इसीलिए उन्हें भूपेश बघेल का जमीनी दौरा दिखावा नजर आ रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.