ETV Bharat / city

जानिए राज्य शासन ने जिला कलेक्टर्स को क्यों लिखा है पत्र ? - state government wrote a letter to the district collector

छत्तीसगढ़ में शिक्षासत्र की शुरुआत 16 जून से होने वाली (State schools will open from June 16) है. जिसके पहले ही राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर और जिलाशिक्षाधिकारी को पत्र लिखा है.

State schools will open from June 16
जानिए राज्य शासन ने जिला कलेक्टर्स को क्यों लिखा है पत्र
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:57 PM IST

रायपुर :16 जून से प्रदेशभर की स्कूलें खुल जाएंगी. स्कूल खुलने से पहले राज्य शासन ने जरूरी तैयारियों के सिलसिले में प्रदेशभर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को स्कूल में ही गरम भोजन दिया जाना है. स्कूल खुलने से पहले रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करने का निर्देश जारी हुए हैं. पहले दिन से ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Prime Minister Nutrition Shakti Nirman Yojana) की शुरुआत की जाएगी.

क्यों लिखा गया है पत्र : शासन ने कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया (state government wrote a letter to the district collector)है कि लंबे समय से बंद रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करानी है. इन्हीं रसोई में बच्चों के लिए भोजन बनना है. लिहाजा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. भोजन पकाने के सभी बर्तनों जैसे तेल, नमक, मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के डिब्बों को अच्छी तरह से धोने का निर्देश दिया गया है.

ताजा सामान का होगा इस्तेमाल : बचा हुआ सामान उपयोग ना करने की हिदायत दी गई है. साफ करने के बाद डिब्बों में ताजा खाद्य सामग्री भरने को कहा गया है. 16 जून से खुलने वाले स्कूलों को देखते हुए नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation Chhattisgarh) ने उचित मूल्य दुकानों के जरिए संकुल केंद्रों में माध्यम से स्कूलों में चावल का आवंटन करा दिया है. चावल को स्कूल परिसर में साफ सुथरे जगह पर रखने को कहा गया है. बारिश का मौसम भी शुरू हो जाएगा. लिहाजा ऐसी जगह जहां बारिश का पानी न टपकता हो चयन करने कहा गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सौ प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सभी स्कूल

क्या हैं आवश्यक निर्देश : भोजन बनाने वाली स्व सहायता समूह की किसी महिला सदस्य या पुरुष सदस्यों को सर्दी खांसी और बुखार होने की स्थिति में आने की मनाही रहेगी. बुखार ठीक होने के बाद ही स्कूल परिसर में प्रवेश करेंगे.बच्चों को बुखार होने की स्थिति में स्कूल नहीं भेजना है.

रायपुर :16 जून से प्रदेशभर की स्कूलें खुल जाएंगी. स्कूल खुलने से पहले राज्य शासन ने जरूरी तैयारियों के सिलसिले में प्रदेशभर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को स्कूल में ही गरम भोजन दिया जाना है. स्कूल खुलने से पहले रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करने का निर्देश जारी हुए हैं. पहले दिन से ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Prime Minister Nutrition Shakti Nirman Yojana) की शुरुआत की जाएगी.

क्यों लिखा गया है पत्र : शासन ने कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया (state government wrote a letter to the district collector)है कि लंबे समय से बंद रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करानी है. इन्हीं रसोई में बच्चों के लिए भोजन बनना है. लिहाजा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. भोजन पकाने के सभी बर्तनों जैसे तेल, नमक, मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के डिब्बों को अच्छी तरह से धोने का निर्देश दिया गया है.

ताजा सामान का होगा इस्तेमाल : बचा हुआ सामान उपयोग ना करने की हिदायत दी गई है. साफ करने के बाद डिब्बों में ताजा खाद्य सामग्री भरने को कहा गया है. 16 जून से खुलने वाले स्कूलों को देखते हुए नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation Chhattisgarh) ने उचित मूल्य दुकानों के जरिए संकुल केंद्रों में माध्यम से स्कूलों में चावल का आवंटन करा दिया है. चावल को स्कूल परिसर में साफ सुथरे जगह पर रखने को कहा गया है. बारिश का मौसम भी शुरू हो जाएगा. लिहाजा ऐसी जगह जहां बारिश का पानी न टपकता हो चयन करने कहा गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सौ प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सभी स्कूल

क्या हैं आवश्यक निर्देश : भोजन बनाने वाली स्व सहायता समूह की किसी महिला सदस्य या पुरुष सदस्यों को सर्दी खांसी और बुखार होने की स्थिति में आने की मनाही रहेगी. बुखार ठीक होने के बाद ही स्कूल परिसर में प्रवेश करेंगे.बच्चों को बुखार होने की स्थिति में स्कूल नहीं भेजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.