रायपुर: 'मेरे घर से तुमको, कुछ सामान मिलेगा, दीवाने शायर का, एक दीवान मिलेगा और इक चीज मिलेगी, टूटा खाली जाम, हो मैं चला, मैं चला' यह गीत किशोर कुमार के उन गीतों में से है जिसे सबसे ज्यादा गाया जाता है और सुना जाता है. लेकिन इस गीत में किशोर कुमार जिस घर की बात कर रहे हैं वह खंडवा में है. खंडवा में उनका पुश्तैनी मकान है. इस मकान से उन्हें काफी लगावा था. उनकी अंतिम इच्छा भी इस मकान में रहने की थी. लेकिन यह मकान पुरी तरह से जर्जर हो चुका है.
देखरेख के अभाव में मकान की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. वहीं किशोरी प्रेमी उनके इस मकान को संजाए रखना चाहते थे. उसे एक किशोर मेमोरियल बनाना चाहते हैं. जहां किशोर कुमार की वस्तूएं संग्रहीत करके किशोर प्रेमियों के लिए रखी जा सके. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण किशोर प्रेमियों का यह सपना अधुरा है. किशोर कुमार के घर की स्थिति को देखकर किशोर प्रेमियों में खासी निराशा है. घर के नाम पर अब सिर्फ जर्जर दिवारें और टूटी खिड़की, दरवाजें है.
खंडवा में बसना चाहते थे किशोर कुमार
किशोर कुमार के मकान में 45 साल से किशोर दा के घर की रखवाली कर रहे वृद्ध सीताराम रहते है, जो किशोर कुमार के समय से मकान के चौकीदार है. वे अब ठीक से चल भी नहीं पाते है. उनका कहना है कि किशोर कुमार ने एक बार उनसे कहा था कि वे अब खंडवा आकर इसी घर में बस जाऐंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनका 13 अक्टूबर 1987 को निधन हो गया. मकान के कुछ कमरों की दिवार गिर गई है. जिस कमरे में किशोर कुमार की मां रहती थी उसमें केवल उनकी फाेटो रह गई है. यह कमरा भी पुरी तरह से जर्जर हो गया है.
हर साल किशोर दा की समाधी पर जुटते है किशोर प्रेमी
4 अगस्त 1929 को किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. किशोर दा के जन्मदिन के एक दिन पहले इंदौर रोड स्थित उनकी समाधी को सजाया जाने लगा है. समाधी के पास ही किशोरी स्मारक बना हुआ है. जिस पर आकर्षक विद्यूत सजा की गई है. इसके साथ ही किशोर प्रेमियों का समाधी पर एक दिन पहले ही दर्शन करने पहुंच रहे हैं. हर साल 4 अगस्त (जन्मदिवस) और 13 अक्टूबर (पुण्यतिथि) को देश भर से किशोरी प्रेमी समाधी पर जुटते हैं और किशोर दा के गाने गुनगुनाते है.
'दुध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे'
किशोर कुमार को दुध जलेबी बहुत पंसद थी. वे खंडवा आने पर उनके घर के पास स्थित लाला जी की जलेबी दुकान पर जाकर दुध जलेबी खाते थे. उनके जानने वालों का कहना है, कि किशोर कुमार कहा करते थे कि 'दुध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे.' इसलिए जन्मदिवस और पुण्यतिथि के अवसर पर समाधी पर दुध जलेबी लेकर उनके दिवाने पहुंचते है. यहां दुध जलेबी बांटी जाती है. निगर निगम प्रशासन भी किशोर प्रेमियों के लिए जलेबी की व्यवस्था करता है.
किशोर दा के खस्ताहाल बंगले के संवरने की जागी उम्मीद, SDM ने किया निरीक्षण
उनकी कामयाबी का शिखर बहुत ऊंचा
रुमानी शख्सियत किशोर दा ने 16 हजार फिल्मी गाने गाए हैं, और उन्हें 8 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला है. वे मुंबई गए तो थे हास्य कलाकार बनने, लेकिन बन गए गायक. जिन्होंने जिद्दी फिल्म से गाने का सफर शुरू किया था. मध्य प्रदेश सरकार उनकी पूण्य तिथि के मौके पर फिल्म उद्योग से जुड़े ख्यातिनाम व्यक्ति को राष्ट्रीय किशोर सम्मान देती है. पूरे देश में किशोर दा के चाहने वाले मौजूद है, किशोर दा के प्रति उनकी दीवानगी उन्हें समाधि तक खींच लाती है.
बंगले को लेकर परिवार में बनी है विवाद की स्थिति
किशोर कुमार के बंगले को लेकर उनके परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. विवाद की वजह बंगले की हिस्सेदारी बताई जा रही है. बताया जाता है कि बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसद हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोर दा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. बंगला बेचने को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन में बनी कुछ दुकानों को बेच भी दिया है.