ETV Bharat / city

कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रदेश के उद्योग एवं महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर, सांसद और विधायकों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंंने पेयजल व्यवस्था, गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता समेत निर्माण कार्यों और कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी ली.

Kavasi Lakhma sought information about various tasks including laborers through video conferencing
कवासी लखमा ने ली बैठक
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:04 AM IST

Updated : May 7, 2020, 12:57 PM IST

रायपुर: प्रदेश के उद्योग एवं महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने पेयजल व्यवस्था, गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि सहित निर्माण कार्यों और कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी ली.

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधियों की मांग और समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य राज्यों से लौटने वाले जिले के मजदूरों के लिए आवास, स्वास्थ्य, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री ने जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती मरीजों के लिए कैंटीन में भोजन व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने और वहां साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया.

पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल

चर्चा में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों को लेकर संतोष जताया. सांसद चुन्नीलाल साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेयजल की समस्या की ओर ध्यान दिलाया. विधायक (खल्लारी) ने नलकूप खनन कार्यों में तेजी लाने के लिए जिले में एक अतिरिक्त बोर खनन मशीन लगाने का आग्रह किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में किसानों को सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने, नगरीय क्षेत्रों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू कराने और पिरदा समिति में धान खरीदी में हुई अनियमितता की जांच कराए जाने का आग्रह किया. वहीं जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर ने ग्राम भीमखोज में गौठान निर्माण में लंबित मजदूरी भुगतान कराने की अपील की. जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली ने लंबित वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति और नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष ने गरीब परिवारों को नया राशनकार्ड जारी करने की ओर ध्यान दिलाया.

रायपुर: प्रदेश के उद्योग एवं महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने पेयजल व्यवस्था, गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि सहित निर्माण कार्यों और कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी ली.

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधियों की मांग और समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य राज्यों से लौटने वाले जिले के मजदूरों के लिए आवास, स्वास्थ्य, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री ने जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती मरीजों के लिए कैंटीन में भोजन व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने और वहां साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया.

पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल

चर्चा में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों को लेकर संतोष जताया. सांसद चुन्नीलाल साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेयजल की समस्या की ओर ध्यान दिलाया. विधायक (खल्लारी) ने नलकूप खनन कार्यों में तेजी लाने के लिए जिले में एक अतिरिक्त बोर खनन मशीन लगाने का आग्रह किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में किसानों को सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने, नगरीय क्षेत्रों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू कराने और पिरदा समिति में धान खरीदी में हुई अनियमितता की जांच कराए जाने का आग्रह किया. वहीं जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर ने ग्राम भीमखोज में गौठान निर्माण में लंबित मजदूरी भुगतान कराने की अपील की. जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली ने लंबित वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति और नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष ने गरीब परिवारों को नया राशनकार्ड जारी करने की ओर ध्यान दिलाया.

Last Updated : May 7, 2020, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.