रायपुरः चौबीस अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से करवा चौथ पर ग्रहण पड़ गया था लेकिन इस साल संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बहुत कम है. इस वजह से इस साल महिलाओं में करवाचौथ को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है. वहीं, ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour) में भी अभी से महिलाओं की कतार लगी हुई है. करवा चौथ के दिन महिलाएं 24 घंटे निर्जला उपवास रखकर पूजा करती हैं और अपने पति के लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं.
इस साल ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है. फेशियल, मेकअप, हेयर ड्रेसिंग के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर पहुंच रही हैं. इस बार किस तरह के का ट्रेंड चल रहा है, महिलाएं कितनी एक्साइटिड हैं? इसको लेकर ईटीवी भारत ने मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति बनर्जी से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? दीप्ति बनर्जी ने बताया कि पिछले साल कोरोना कि चलते महिलाओं में उत्साह देखने को नहीं मिला था लेकिन इस बार महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और वो ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले रही हैं.
हेयर में हाईलाइट, स्ट्रेटनिंग पर रूझान
हेयर में हाईलाइट, स्ट्रेटनिंग यह महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. फेशियल महिलाएं हर फेस्टिवल से पहले कराती हैं. इस बार अच्छा उत्साह महिलाओं में देखने को मिल रहा है जो पिछले साल नहीं दिख रहा था, पहले के जैसे अभी भी उतनी महिलाएं ब्यूटी पार्लर तो नहीं आ रही हैं. इस बार महिलाओं में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है क्योंकि काफी टाइम से महिलाएं घर में बंद थी घर के का , बच्चे, हस्बेंड में महिलाएं व्यस्त थीं. अभी उनको थोड़ा लग रहा है कि उनको खुद पर भी ध्यान देना है और इस बार वो फेस्टिवल काफी अच्छे से इंजॉय करेंगी. ऐसा वो सोच रही हैं, इसलिए महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
Karva Chauth 2021: पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है करवा चौथ का व्रत
नेल आर्ट का क्रेज
फैशन (fashion) में काफी कुछ अभी चल रहा है. जैसे अभी महिलाओं में नेल आर्ट बहुत पॉपुलर है, करवा चौथ में हाथ में मेहंदी लगाना, चूड़ियां पहनना यह भी महिलाएं करती हैं. लेकिन नेल आर्ट इस साल काफी लोकप्रिय है महिलाओं में. हेयर के लिए भी काफी नए ट्रीटमेंट्स आए हैं. वह भी महिलाएं काफी करवा रही हैं. इस साल महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि कब करवा चौथ आए? क्योंकि पिछले साल कोरोना की वजह से वह लोग घर में बैठी थीं. सिर्फ घर और बच्चों पर ध्यान दे रही थीं लेकिन इस साल इंतजार कर रही हैं कि कब करवा चौथ आए? क्योंकि इसी समय महिलाएं अपने लिए समय निकाल पाती हैं. त्योहार के समय ही महिलाएं सज-संवरकर रहती हैं ताकि खुद को अच्छा लगे दूसरों के लिए तो हर कोई तैयार होता है.
कपल्स में काफी उत्साह
पहले देखते थे कि बहुत कम लोग ही करवा चौथ मनाते थे. लेकिन अभी न्यूली मैरिड कपल्स में करवा चौथ का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. अभी जो नए-नए जोड़ों की शादी हुई है, ज्यादा कर उनमें एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. नई-नई दुल्हन अभी काफी ब्यूटी पार्लर आ रही हैं. ताकि वह और अच्छे से तैयार हो सकें. बड़ों से ज्यादा न्यूली मैरिड कपल में करवा चौथ का उत्साह देखने को मिल रहा है और यह अच्छी बात है कि लोगों को इस बारे में पता चल रहा है.