ETV Bharat / city

जियो ने 5जी सर्विस का बीटा ट्रायल किया शुरु, 4 बड़े शहर सबसे पहले टारगेट - Reliance Jio

दशहरा से देश के चार शहरों में देश की नंबर एक मोबाइल सर्विस कंपनी जियो ने 5जी सर्विस का बीटा ट्रायल शुरु कर दिया Jio starts beta trial of 5G service है. वाराणसी, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में जियो की नई सर्विस शुरु हो चुकी है. इस सर्विस के तहत जियो 4G सेवाओं की ही तरह 5G के लिए ग्राहकों को लुभा रही है.

जियो ने 5जी सर्विस का बीटा ट्रायल किया शुरु
जियो ने 5जी सर्विस का बीटा ट्रायल किया शुरु
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:04 PM IST

रायपुर : कंपनी ग्राहकों को जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर देगी. इसके तहत वह कस्टमर्स को 5जी सेवा के ट्रायल के आमंत्रित कर रही है. इस सर्विस के तहत ग्राहक मोबाइल में 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक की रफ्तार से मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.


जियो ने अपने एक बयान में कहा कि ''भारत के मोबाइल कांग्रेस 2022 में ट्रू 5जी के सफलतापूर्वक प्रदर्शन के बाद जियो ने दशहरा के मौके पर अपने ट्रू 5जी मोबाइल सेवाओं के बीटा ट्रायल का फैसला किया है. जियो शुरुआत में देश के चार शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की है.''

मोबाइल ग्राहकों को 5जी के लॉन्च (jio 5G Launch in four cities of india ) फेज में 600 मेगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि इसमें हैंडसेट यानी मोबाइल फोन किसी कंप्यूटर की तरह काम करने लगेगा. 5जी से मोबाइल की एप्स को एक्सेस करने और डेटा प्रोसेस करने की स्पीड काफी बढ़ जाएगी. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह बात कही है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के लिए 5 जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिये 5जी सेवाएं (5G Services) शुरू कर दी हैं.

रायपुर : कंपनी ग्राहकों को जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर देगी. इसके तहत वह कस्टमर्स को 5जी सेवा के ट्रायल के आमंत्रित कर रही है. इस सर्विस के तहत ग्राहक मोबाइल में 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक की रफ्तार से मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.


जियो ने अपने एक बयान में कहा कि ''भारत के मोबाइल कांग्रेस 2022 में ट्रू 5जी के सफलतापूर्वक प्रदर्शन के बाद जियो ने दशहरा के मौके पर अपने ट्रू 5जी मोबाइल सेवाओं के बीटा ट्रायल का फैसला किया है. जियो शुरुआत में देश के चार शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की है.''

मोबाइल ग्राहकों को 5जी के लॉन्च (jio 5G Launch in four cities of india ) फेज में 600 मेगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि इसमें हैंडसेट यानी मोबाइल फोन किसी कंप्यूटर की तरह काम करने लगेगा. 5जी से मोबाइल की एप्स को एक्सेस करने और डेटा प्रोसेस करने की स्पीड काफी बढ़ जाएगी. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह बात कही है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के लिए 5 जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिये 5जी सेवाएं (5G Services) शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.