रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में हर रोज बड़ी-बड़ी चोरियां हो रही है. लेकिन पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल रही है. हाल ही में कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया. वहां से लाखों रुपए के सोने चांदी समेत कैश लेकर फरार (Jewelery and cash stolen deserted house Raipur) हो गए. जिसमें सोने-चांदी की कीमत करीब 2 लाख रुपये और कैश एक लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
धार्मिक दर्शन के लिए गए थे पति पत्नी
कबीर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली काजल सिन्हा अपने पति के साथ धार्मिक दर्शन के लिए मैहर गई हुई थी. इसी दरमियान शातिर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. काजल सिन्हा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 दिसंबर को वह अपने पति के साथ धार्मिक दर्शन के लिए निकली थी. 10 दिसंबर को उसके पड़ोसी ने फ़ोन कर बताया कि किचन का दरवाजा खुला हुआ है. सामान भी बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद पति पत्नी रायपुर आए और थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई.
धरना प्रदर्शनों से बिगड़ी छत्तीसगढ़ सरकार की सेहत, विधानसभा चुनावों में पड़ सकता है असर
इससे पहले भी शहर में कई बड़ी चोरियां हो चुकी है, लेकिन आरोपियों की तलाश करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. एक सप्ताह में इस चोरी को मिलाकर कबीर नगर थाने में 3 बड़ी चोरी ( Theft incidents increased Raipur )हो चुकी है. जिसमें चोरों ने करीब 30 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. रायपुर सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.