रायपुर : राजधानी के बूढ़ातालाब गार्डन में सीआरपीएफ ने 82वां स्थापना दिवस मनाया. बूढ़ा तालाब में कार्यक्रम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जवान भी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. कार्यक्रम में सेल्फी जोन बनाया गया था जहां लोगों ने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
CRPF का 82वां स्थापना दिवस: हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में शस्त्र प्रदर्शनी के साथ ही सेल्फी जोन और तरह-तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ बैंड ने भी प्रदर्शन किया है.पीटी, परेड , बैड प्रदर्शन से सीआरपीएफ जवानों ने लोगों का दिल जीता. इस दौरान सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहें. सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम रायपुर में पहली बार आयोजित किया गया.
डीजे की धुन पर थिरके जवान
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि 82 वें स्थापना दिवस पर कोशिश की जा रही है कि लोग सीआरपीएफ को समझे. साथ ही युवा पीढ़ी भी आव्हान करते है कि देश की सुरक्षा में अपनी सहभागिता निभाएं और सीआरपीएफ के साथ जुड़े. कार्यक्रम के समापन में पहुंचे जवानों ने डीजे के धुन पर जमकर डांस किया और स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया.