ETV Bharat / city

Janjgir Borewell Accident Rahul sahu update: बस कुछ देर में निकलने वाला है राहुल साहू - Chhattisgarh biggest rescue operation

janjgir borewell accident live updates
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:37 PM IST

23:36 June 13

बस कुछ देर में निकलने वाला है राहुल साहू

कलेक्टर टीम के साथ टनल के अंदर पहुंचे हैं. अभी ड्रिल मशीन का आवाज आना बंद हो गया है. एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम तैयार है.

22:31 June 13

अंतिम चरण में पहुंचा राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन

अंतिम चरण में पहुंचा राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन. रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम को राहुल की आवाज सुनाई दी. अभी मलबा हटाने का काम जारी है

21:49 June 13

बोरवेल तक पहुंचा सुरंग खुदाई का काम, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

जांजगीर चांपा में बोरवेल तक सुरंग खुदाई का काम पहुंच गया है. अब जल्द ही राहुल का रेस्क्यू होगा. टनल के चार फीट उपर है राहुल. बोर के ऊपर चार फीट का खुदाई काम किया जा रहा है. एंबुलेंस को तैयार रहने के निर्देष दे दिए गए हैं

19:42 June 13

राहुल साहू के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

राहुल को बोरवेल में से निकालने के बाद सबसे पहले उसे अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर में तीन एंबुलेंस साथ होंगे. एंबुलेंस में वेंटीलेटर समेत सभी उपकरण रखे गए. डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ और चाइल्ड स्पेशलिस्ट होंगे. राहुल करीब 75 घंटे से बोरवेल में फंसा है. एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू स्थल पर ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है अब हाथों से खुदाई की जा रही है. एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मास्क, स्ट्रेचर की व्यवस्था समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसकी स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

18:10 June 13

राहुल के रेस्क्यू में मौसम डाल सकता है खलल

राहुल साहू के रेस्क्यू में मौसम परेशानी में डाल सकता है. पिहरीद में तेज हवा के साथ आंधी और तूफान जैसा मौसम हो गया है. बिजली सेवा पर असर पड़ सकता है. इसके लिए बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर का इंतजाम किया गया है.

17:52 June 13

मेडिकल स्टाफ को किया गया अलर्ट

जांजगीर चांपा में राहुल साहू को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है. एंबुलेंस को भी तैयार किया गया है. राहुल को बाहर निकालते ही उसे अस्पताल लेकर जाया जाएगा. अभी फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है.

15:34 June 13

राहुल साहू रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: एक मीटर की दूरी पर है राहुल साहू

बोरवेल की जगह पर एनडीआरएफ ने घेराबंदी की है. लोगों को वहां से हटाया जा रहा है. एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ कर दिया है. बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी रह गई है. ऊपर कंपन हो रहा है. एनडीआरएफ ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है. बोरवेल के पास गड्‌ढे में पानी रिस रहा है. जिसे बाल्टी और अन्य सामान से बाहर निकाला रहा है. कलेक्टर के निर्देश पर पिहरीद गांव में जल स्तर को कम करने के सभी उपाय किए जा रहे हैं. जिससे गड्ढे में पानी का रिसाव न हो सके. एहतियात के तौर पर गांव के सभी बोर को चालू करा दिया गया है. गांव के पास दो स्टॉप डैम है. जिसे बंद करा दिया गया है. टनल की खुदाई के दौरान काफी डस्ट निकल रहा है. जिसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.

15:11 June 13

राहुल साहू रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: चट्टान के पत्थर को ड्रिल मशीन से हटाने का काम जारी

राहुल साहू को बोरवेल से निकालने का प्रयास जारी है. चट्टान के पत्थर को ड्रिल मशीन से होल किया जा रहा है. ताकि सुरंग का रास्ता तैयार हो सके. ड्रिल केदौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है. वेंटिलेटर और स्मोक फिल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है.

15:05 June 13

जांजगीर: बोरवेल में गिरे राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जांजगीर चांपा में राहुल साहू को बचाने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. रविवार रात सुरंग बनाने के दौरान रुकावट आई थी. बड़े आकार के चट्टान की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई थी. बिलासपुर से चेन माउंटेन ड्रिल मशीन मंगाई गई है. रुकावट बन रहे चट्टान में होल किया जा रहा है. टुकड़े टुकड़े कर चट्टान को रास्ते से हटाने का कार्य किया जा रहा है. राहुल से महज 8 फीट की दूसरी पर रेस्क्यू टीम है. चट्टान को काटने में अभी करीब चार घंटे का समय लगेगा. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मिलकर यह कार्रवाई कर रही है. राहुल के मूवमेंट पर पर पल पल नजर रखा जा रहा है.

12:51 June 13

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

राहुल रेस्क्यू अपडेट: बाधा बन रही चट्टान को काटने का पहला चरण पूरा

कोर कटिंग मशीन का किया जा रहा है उपयोग

चट्टान के मलबे को निकाला जा रहा बाहर

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

तेज धूप, बढ़ते पारा की वजह से डेप्थ में सुरंग बना रहे रेस्क्यू टीम को हो रही है परेशानी

प्रशासन ने डेप्थ में काम कर रहे टीम के लिए लगाया बड़ा पंखा

जिला प्रशासन हर सम्भव रेस्क्यू को शतप्रतिशत देना चाहता है अंजाम

पारा 38 डिग्री सेल्सियस लेकिन उमस की वजह से तापमान 45 डिग्री के पार लग रहा है

10:42 June 13

बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंची

बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंची

कुछ देर में नीचे ले जाई जाएगी ड्रिल मशीन

सुरंग की राह में बाधा बने चट्टान को काटा जाएगा

10:12 June 13

चट्टान आने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय बढ़ा

  • रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

    ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है।

    लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं।

    बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है। pic.twitter.com/TLxmrrsfpE

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है. लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं. बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है.

08:27 June 13

live updates janjgir borewell accident

जांजगीर चांपा अपडेट: बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने रेस्क्यू दल खुदाई कर रहा है. राहुल अभी सो रहा है. सुबह 5 बजे 2 केला और फ्रूटी दिया गया था. उसने केला भी खाया और फ्रूटी भी पिया था. सुरंग के रास्ते में बड़ी चट्टान आने के कारण मशीन असफल साबित हो रही है. हाथ से खुदाई की जा रही है. लगभग 10 फीट की और खुदाई करनी है. कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सेना, एनडीआरएफ और एसईसीएल के अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं. रणनीति पर लगातार चर्चा चल रही है. एक बड़ी हैंड ड्रिलिंग मशीन भी लाई गई है जिससे चट्टान को काटा जा रहा है. ज्यादा बड़ी मशीन से आसपास कंपन की संभावना बढ़ने के कारण राहुल के लिए खतरा हो सकता है. सूझबूझ और एक्सपर्ट के साथ चर्चा कर फैसला लिया जा रहा है.

23:36 June 13

बस कुछ देर में निकलने वाला है राहुल साहू

कलेक्टर टीम के साथ टनल के अंदर पहुंचे हैं. अभी ड्रिल मशीन का आवाज आना बंद हो गया है. एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम तैयार है.

22:31 June 13

अंतिम चरण में पहुंचा राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन

अंतिम चरण में पहुंचा राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन. रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम को राहुल की आवाज सुनाई दी. अभी मलबा हटाने का काम जारी है

21:49 June 13

बोरवेल तक पहुंचा सुरंग खुदाई का काम, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

जांजगीर चांपा में बोरवेल तक सुरंग खुदाई का काम पहुंच गया है. अब जल्द ही राहुल का रेस्क्यू होगा. टनल के चार फीट उपर है राहुल. बोर के ऊपर चार फीट का खुदाई काम किया जा रहा है. एंबुलेंस को तैयार रहने के निर्देष दे दिए गए हैं

19:42 June 13

राहुल साहू के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

राहुल को बोरवेल में से निकालने के बाद सबसे पहले उसे अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर में तीन एंबुलेंस साथ होंगे. एंबुलेंस में वेंटीलेटर समेत सभी उपकरण रखे गए. डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ और चाइल्ड स्पेशलिस्ट होंगे. राहुल करीब 75 घंटे से बोरवेल में फंसा है. एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू स्थल पर ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है अब हाथों से खुदाई की जा रही है. एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मास्क, स्ट्रेचर की व्यवस्था समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसकी स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

18:10 June 13

राहुल के रेस्क्यू में मौसम डाल सकता है खलल

राहुल साहू के रेस्क्यू में मौसम परेशानी में डाल सकता है. पिहरीद में तेज हवा के साथ आंधी और तूफान जैसा मौसम हो गया है. बिजली सेवा पर असर पड़ सकता है. इसके लिए बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर का इंतजाम किया गया है.

17:52 June 13

मेडिकल स्टाफ को किया गया अलर्ट

जांजगीर चांपा में राहुल साहू को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है. एंबुलेंस को भी तैयार किया गया है. राहुल को बाहर निकालते ही उसे अस्पताल लेकर जाया जाएगा. अभी फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है.

15:34 June 13

राहुल साहू रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: एक मीटर की दूरी पर है राहुल साहू

बोरवेल की जगह पर एनडीआरएफ ने घेराबंदी की है. लोगों को वहां से हटाया जा रहा है. एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ कर दिया है. बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी रह गई है. ऊपर कंपन हो रहा है. एनडीआरएफ ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है. बोरवेल के पास गड्‌ढे में पानी रिस रहा है. जिसे बाल्टी और अन्य सामान से बाहर निकाला रहा है. कलेक्टर के निर्देश पर पिहरीद गांव में जल स्तर को कम करने के सभी उपाय किए जा रहे हैं. जिससे गड्ढे में पानी का रिसाव न हो सके. एहतियात के तौर पर गांव के सभी बोर को चालू करा दिया गया है. गांव के पास दो स्टॉप डैम है. जिसे बंद करा दिया गया है. टनल की खुदाई के दौरान काफी डस्ट निकल रहा है. जिसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.

15:11 June 13

राहुल साहू रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: चट्टान के पत्थर को ड्रिल मशीन से हटाने का काम जारी

राहुल साहू को बोरवेल से निकालने का प्रयास जारी है. चट्टान के पत्थर को ड्रिल मशीन से होल किया जा रहा है. ताकि सुरंग का रास्ता तैयार हो सके. ड्रिल केदौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है. वेंटिलेटर और स्मोक फिल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है.

15:05 June 13

जांजगीर: बोरवेल में गिरे राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जांजगीर चांपा में राहुल साहू को बचाने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. रविवार रात सुरंग बनाने के दौरान रुकावट आई थी. बड़े आकार के चट्टान की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई थी. बिलासपुर से चेन माउंटेन ड्रिल मशीन मंगाई गई है. रुकावट बन रहे चट्टान में होल किया जा रहा है. टुकड़े टुकड़े कर चट्टान को रास्ते से हटाने का कार्य किया जा रहा है. राहुल से महज 8 फीट की दूसरी पर रेस्क्यू टीम है. चट्टान को काटने में अभी करीब चार घंटे का समय लगेगा. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मिलकर यह कार्रवाई कर रही है. राहुल के मूवमेंट पर पर पल पल नजर रखा जा रहा है.

12:51 June 13

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

राहुल रेस्क्यू अपडेट: बाधा बन रही चट्टान को काटने का पहला चरण पूरा

कोर कटिंग मशीन का किया जा रहा है उपयोग

चट्टान के मलबे को निकाला जा रहा बाहर

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी, जल्द होगा राहुल का रेस्क्यू

तेज धूप, बढ़ते पारा की वजह से डेप्थ में सुरंग बना रहे रेस्क्यू टीम को हो रही है परेशानी

प्रशासन ने डेप्थ में काम कर रहे टीम के लिए लगाया बड़ा पंखा

जिला प्रशासन हर सम्भव रेस्क्यू को शतप्रतिशत देना चाहता है अंजाम

पारा 38 डिग्री सेल्सियस लेकिन उमस की वजह से तापमान 45 डिग्री के पार लग रहा है

10:42 June 13

बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंची

बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंची

कुछ देर में नीचे ले जाई जाएगी ड्रिल मशीन

सुरंग की राह में बाधा बने चट्टान को काटा जाएगा

10:12 June 13

चट्टान आने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय बढ़ा

  • रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

    ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है।

    लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं।

    बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है। pic.twitter.com/TLxmrrsfpE

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है. लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं. बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है.

08:27 June 13

live updates janjgir borewell accident

जांजगीर चांपा अपडेट: बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने रेस्क्यू दल खुदाई कर रहा है. राहुल अभी सो रहा है. सुबह 5 बजे 2 केला और फ्रूटी दिया गया था. उसने केला भी खाया और फ्रूटी भी पिया था. सुरंग के रास्ते में बड़ी चट्टान आने के कारण मशीन असफल साबित हो रही है. हाथ से खुदाई की जा रही है. लगभग 10 फीट की और खुदाई करनी है. कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सेना, एनडीआरएफ और एसईसीएल के अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं. रणनीति पर लगातार चर्चा चल रही है. एक बड़ी हैंड ड्रिलिंग मशीन भी लाई गई है जिससे चट्टान को काटा जा रहा है. ज्यादा बड़ी मशीन से आसपास कंपन की संभावना बढ़ने के कारण राहुल के लिए खतरा हो सकता है. सूझबूझ और एक्सपर्ट के साथ चर्चा कर फैसला लिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.