रायपुर: भारत के लोगों में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. भारत का मैच चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो भारतीय क्रिकेट के क्रिकेट प्रेमी हर जगह भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंच जाते हैं. फिर मैच अगर भारत-पाकिस्तान (India Pakistan match )का हो तो फिर देशभर में उत्साह का माहौल होता है. आज होने वाले मैच को लेकर भी रायपुर के युवाओं में काफी उत्साह है. रायपुर के युवा ग्रुप्स में थिएटर या रेस्टोरेंट में मैच देखने का प्लान बना रहे हैं.
3 साल बाद इस साल UAE में T20 ICC वर्ल्ड कप (T20 world cup match) का आयोजन चल रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें पहले ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज है. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और नामिबिया है. मैच 17 अक्टूबर से ही शुरू हो चुके हैं. फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा.
'इंडिया-पाकिस्तान का मैच हाई वोल्टेज मैच'
प्रश्रय शर्मा ने बताया कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच (india vs pakistan ) एक हाई वोल्टेज मैच होता है. जब जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तब भारतवासी बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं. इस मैच के लिए और अपनी टीम का सपोर्ट करने के लिए जैसे कहा जाता है 'ब्लीड ब्लू हमारे खून का कलर तो लाल होता है लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मैच के दिन हमारे खून का कलर भी ब्लू हो जाता है. हमेशा की तरह चाहे 70टिस , 80टिस , 90टिस की बात करे या आज की हमेशा से ही यह मैच आकर्षित और रोमांचिक रहता है. इस बार पहला ऐसा मौका है जब महेंद्र सिंह धोनी एस अ मेंटोर इंडिया टीम के साथ जुड़े हैं. जो ग्राउंड के बाहर रहकर टीम को गाइड करेंगे. हम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए आज सिनेमा हॉल या थिएटर में जाएंगे.
आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक
हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच होता है हाई वोल्टेज मैच
रायपुर प्रीमियर लीग (Raipur Premier League) के प्लेयर स्वप्निल शर्मा ने बताया कि 'आज होने वाला इंडिया पाकिस्तान का मैच बहुत ही हाईवोल्टेज रहने वाला है. हम सारे फ्रेंड थिएटर में जाकर पूरे मैच को इंजॉय करने वाले हैं और इस मैच की खास बात यह है कि भारत अब तक T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5 बार हरा चुका है. इस बार उसे हमें 6-0 करना है'.