रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को आयकर विभाग (Income Tax raid in Chhattisgarh) ने एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी. सुबह 5 बजे से शुरू हुई आईटी रेड की यह प्रक्रिया प्रदेश के कई जिलों तक फैली. कोरबा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में आयकर टीम ने ताबड़तोड़ कई छापे मारे. यह कार्रवाई अभी भी जारी है.
कोरबा के ज्वैलर अनोपचंद-तिलोकचंद (Anopchand Tilokchand Jewelers Korba) के यहां आईटी टीम ने दबिश दी है. करीब 20 सदस्यों का दल यहां पहुंचा और छापेमारी की कार्रवाई में जुट गया. बताया जा रहा है कि अनोपचंद और तिलोकचंद के रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों पर भी रेड चल रही है. सुबह से दस्तावेजों की तलाश जारी है.
अकेले रायपुर में 10 ठिकानों पर आईटी की दबिश
आईटी की टीम सबसे पहले रायपुर के चौबे कॉलोनी (Income Tax Raid in Raipur Choubey Colony) में रहने वाले रवि सिंघल के घर पहुंची और वहां छापा मारा. रवि सिंघल रायगढ़ की स्काई अलॉइज कंपनी के मालिक हैं. सूत्रों की माने तो आयकर टीम ने करीब 35 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है. जिसमें 25 पर छापे और 10 में सर्वे की कार्रवाई जारी है. वहीं अकेले रायपुर में करीब 10 ठिकानों पर आयकर की टीम जांच कर रही है.
अकाउंटेंट के ठिकाने पर भी आईटी की दबिश, लटका मिला ताला
आयकर की टीम ने कारोबारी रवि सिंघल (Businessman Ravi Singhal) के ठिकानों के साथ ही उनके परिचितों के घर भी दबिश दी. रवि सिंघल के अकाउंटेंट देव कुमार साहू के घर भी आईटी की टीम पहुंची. लेकिन घर में ताला लगा होने की वजह से वह वहां कार्रवाई नहीं कर पाई. जिन 35 ठिकानों पर छापा पड़ा है. वहां पर 8-8 आईटी के अफसर कार्रवाई में जुटे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक आयकर की टीम को कई कर चोरी के भी महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. लेकिन अभी तक इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इन छापों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. कोयला, लोहा और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों पर कार्रवाई हुई है. इन 35 ठिकानों में करीब 12 आवासीय और 23 कमर्शियल ठिकाने शामिल हैं. अभी आयकर विभाग स्टॉक का जायजा ले रही है.
बिलासपुर में सुमित कोलफील्डस के यहां रेड
बिलासपुर में रायपुर के कोयला व्यापारी के समुति कोलफील्ड्स (Bilaspur Office of Sumit Coalfields) के दफ्तर पर आईटी (Income tax raid in bilaspur) की छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस रेड में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
दुर्ग में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर छापा
दुर्ग में इनकम टैक्स की टीम सुबह से स्टील कारोबारी जयदेव सिंघल (Steel trader Jaidev Singhal) के घर छापेमारी कर रही है.
अभी भी जारी है कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार (Income Tax raids in Chhattisgarh) कार्रवाई अभी भी जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ठिकानों पर जांच की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. तो वहीं, कई जगहों पर अभी भी जांच जारी है. जहां कारोबारियों से चल,अचल संपत्ति के साथ ही जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है.