रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर धीरे-धीरे क्राइम कैपिटल के रूप में तब्दील होता जा रहा है. देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कृष्णा ज्वेलर्स से यहां करीब 25 लाख की चोरी की घटना के तुरंत बाद अलीनगर थाना क्षेत्र के बीएमडब्ल्यू शोरूम से सात लाख चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों कैश से भरा लॉकर समेत ही मौके से फरार हो गए. उनकी यह करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है.
रायपुर में बढ़ा आपराधिक ग्राफ, चोरी की घटनाओं से दहशत में जी रहे लोग
सीसीटीवी में कैद हुआ करतूत
जिसके सहारे पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि रायपुर में लाखों चोरी की घटना में चोरों ने पहले शोरूम की रैकी कर ली थी. इसके बाद शातिर अंदाज में शोरूम के अंदर प्रवेश किया. उसके बाद लॉकर में रखे 6.75 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. चोरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया, सिक्युरिटी गार्ड को भनक तक नहीं लग सकी.
हाल के दिनों में रायपुर में चोरों का आतंक है. 24 घंटे में शहर में दो बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र कृष्णा ज्वेलर्स में 25 लाख की चोरी और इसके तुरंत बाद डीडी नगर थाना क्षेत्र में 7 लाख चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.