ETV Bharat / city

गिरौद में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, लोगों ने की अफसरों से शिकायत - गिरौद के भर्री रोड हाईवे

रायपुर धरसीवां के गिरौद में हाइवे निकट करोड़ों की जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे का आरोप है. लोगों ने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की शिकायत की है.

Illegal occupation of government land in Giroud
गिरौद में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:01 PM IST

रायपुर/ धरसीवां: ग्राम गिरौद स्थित करोड़ों की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोप है कि गिरौद के भर्री रोड हाईवे से लगे इस जमीन पर दबंगों ने जबरिया कब्जा कर रखा है. दबंगों ने गांव से निकलने वाले नाले का दिशा बदल दिया. नाराज लोगों ने इस संबंध में विधायक, तहसीलदार, एसडीएम, धरसीवां सीईओ एवं कलेक्टर के यहां की है.

लोगों का कहना है कि गिरौद स्थित हाइवे से सटा जमीन की कीमत आसमान छू रही है. भू-माफियाओं की नजर करोड़ो कीमती इस जमीन पर थी. किसान से जमीन लेने के नाम पर सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया. लोगों ने मांग की है कि कब्जे की जमीन पर खेल मैदान, गौठान सहित व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जाय.

सचिव के साथ मिलकर सरकारी पैसा गबन करने वाला सरपंच गिरफ्तार

होगी उचित कार्रवाई

सरकारी जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर गिरौद सरपंच शांति शिव वर्मा ने कहा कि जमीन की एनओसी के लिए आवेदन आया है. सूचना मिला है कि तय जमीन से अधिक हिस्से पर कब्जा किया गया. ग्राम पंचायत निर्णय लेकर उचित कार्रवाई करेगी. विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि तहसीलदार के साथ मौका मुआयना किया गया है. अगर जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा होता है तो संबंधित कब्जाधारक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

रायपुर/ धरसीवां: ग्राम गिरौद स्थित करोड़ों की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोप है कि गिरौद के भर्री रोड हाईवे से लगे इस जमीन पर दबंगों ने जबरिया कब्जा कर रखा है. दबंगों ने गांव से निकलने वाले नाले का दिशा बदल दिया. नाराज लोगों ने इस संबंध में विधायक, तहसीलदार, एसडीएम, धरसीवां सीईओ एवं कलेक्टर के यहां की है.

लोगों का कहना है कि गिरौद स्थित हाइवे से सटा जमीन की कीमत आसमान छू रही है. भू-माफियाओं की नजर करोड़ो कीमती इस जमीन पर थी. किसान से जमीन लेने के नाम पर सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया. लोगों ने मांग की है कि कब्जे की जमीन पर खेल मैदान, गौठान सहित व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जाय.

सचिव के साथ मिलकर सरकारी पैसा गबन करने वाला सरपंच गिरफ्तार

होगी उचित कार्रवाई

सरकारी जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर गिरौद सरपंच शांति शिव वर्मा ने कहा कि जमीन की एनओसी के लिए आवेदन आया है. सूचना मिला है कि तय जमीन से अधिक हिस्से पर कब्जा किया गया. ग्राम पंचायत निर्णय लेकर उचित कार्रवाई करेगी. विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि तहसीलदार के साथ मौका मुआयना किया गया है. अगर जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा होता है तो संबंधित कब्जाधारक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.