ETV Bharat / city

सरकारनामा: कांग्रेस के एक साल, वादों और दावों पर विपक्ष के सवाल - भूपेश सरकार ने एक साल में किए काम

कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने से पहले जनता से जो वादे किए थे. उसे कितना पूरा किया और कितने अभी भी अधूरे हैं. टीम बघेल के एक साल पूरे होने पर विपक्ष के क्या सवाल हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में सरकार कहां खड़ी है.

How many promises Bhupesh government fulfilled in a year, how much remained incomplete
सरकारनामा :एक साल, सत्ता और सवाल
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:38 PM IST

रायपुर : 17 दिसंबर 2018 को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 15 साल के सत्ता का वनवास खत्म किया और भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार का गठन हुआ. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. जनघोषणा पत्र के जिन 36 वादों पर जनता की मुहर के साथ कांग्रेस को सत्ता का सिंहासन मिला. क्या एक साल बाद वो सभी वादे पूरे हो गए हैं. एक तरफ जहां बघेल सरकार घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करने का दावा कर रही, तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

एक साल, सत्ता और सवाल

बघेल सरकार पर बीजेपी का वार

बीजेपी राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. उसे हर मोर्चे पर फेल बता रही है. बीजेपी ने कहा है कि सरकार ने जनघोषणा पत्र में किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का आरोप है कि सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है. धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने में सरकार विफल रही. साथ ही शराबबंदी के मामले में भी सरकार बैकफुट पर है.

  • 'सरकार ने किसानों से की वादाखिलाफी'
  • 'किसान धान बेचने के लिए भटक रहे'
  • 'राज्य में विकास कार्य ठप'
  • 'SIT पर सरकार हुई फेल'
  • 'राज्य में महिला अपराध, अपहरण की घटनाएं बढ़ी'
  • 'जनता परेशान और त्रस्त है'

जेसीसीजे प्रमुख ने बघेल सरकार को बताया फेल

जहां बीजेपी बघेल सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगा रही है. वहीं जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी बघेल सरकार को दिशाहीन बता रहे हैं उनका कहना है कि इस सरकार के पास सोच की कमी है, विजन का आभाव है. अजीत जोगी ने कहा है कि नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश को पीछे की ओर ढकेल रही है. यह कोई आज की चीजें नहीं है. कई पीढ़ियों से यह चली आ रही है. अजीत जोगी का मानना है कि बघेल सरकार पूरे प्रदेश को पीछे ले जा रही है.

  • 'सरकार के पास विजन की कमी'
  • 'बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता से किया वादा नहीं निभाया'
  • 'रोजगार,शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार फेल'
  • 'कर्जमाफी के नाम पर सरकार ने किया दिखावा'

कांग्रेस ने विपक्ष के आरोपों को नकारा
उधर कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने जनघोषणा पत्र में जो भी प्रमुख वादे किए थे, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि सत्ता पर काबिज होते ही कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा किया. उसके बाद बिजली बिल हाफ किया. जमीन के पट्टे बांटे गए हैं. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारों की नजर में बघेल सरकार का काम संतोषजनक

पत्रकार बाबूलाल शर्मा ने कहा कि 1 साल में 4 से 5 महीने विभिन्न चुनाव के कारण आचार संहिता में गुजर गए. बाकी के समय में जो काम हुए हैं वे पर्याप्त तो नहीं है , लेकिन संतोषजनक जरूर कहा जा सकता है.

पहले साल में बघेल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने का काम किया है, लेकिन कई मोर्चे पर सरकार को और काम करना बाकी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादों को कब तक पूरा करती है या फिर उनके वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं.

रायपुर : 17 दिसंबर 2018 को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 15 साल के सत्ता का वनवास खत्म किया और भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार का गठन हुआ. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. जनघोषणा पत्र के जिन 36 वादों पर जनता की मुहर के साथ कांग्रेस को सत्ता का सिंहासन मिला. क्या एक साल बाद वो सभी वादे पूरे हो गए हैं. एक तरफ जहां बघेल सरकार घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करने का दावा कर रही, तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

एक साल, सत्ता और सवाल

बघेल सरकार पर बीजेपी का वार

बीजेपी राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. उसे हर मोर्चे पर फेल बता रही है. बीजेपी ने कहा है कि सरकार ने जनघोषणा पत्र में किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का आरोप है कि सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है. धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने में सरकार विफल रही. साथ ही शराबबंदी के मामले में भी सरकार बैकफुट पर है.

  • 'सरकार ने किसानों से की वादाखिलाफी'
  • 'किसान धान बेचने के लिए भटक रहे'
  • 'राज्य में विकास कार्य ठप'
  • 'SIT पर सरकार हुई फेल'
  • 'राज्य में महिला अपराध, अपहरण की घटनाएं बढ़ी'
  • 'जनता परेशान और त्रस्त है'

जेसीसीजे प्रमुख ने बघेल सरकार को बताया फेल

जहां बीजेपी बघेल सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगा रही है. वहीं जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी बघेल सरकार को दिशाहीन बता रहे हैं उनका कहना है कि इस सरकार के पास सोच की कमी है, विजन का आभाव है. अजीत जोगी ने कहा है कि नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश को पीछे की ओर ढकेल रही है. यह कोई आज की चीजें नहीं है. कई पीढ़ियों से यह चली आ रही है. अजीत जोगी का मानना है कि बघेल सरकार पूरे प्रदेश को पीछे ले जा रही है.

  • 'सरकार के पास विजन की कमी'
  • 'बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता से किया वादा नहीं निभाया'
  • 'रोजगार,शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार फेल'
  • 'कर्जमाफी के नाम पर सरकार ने किया दिखावा'

कांग्रेस ने विपक्ष के आरोपों को नकारा
उधर कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने जनघोषणा पत्र में जो भी प्रमुख वादे किए थे, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि सत्ता पर काबिज होते ही कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा किया. उसके बाद बिजली बिल हाफ किया. जमीन के पट्टे बांटे गए हैं. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारों की नजर में बघेल सरकार का काम संतोषजनक

पत्रकार बाबूलाल शर्मा ने कहा कि 1 साल में 4 से 5 महीने विभिन्न चुनाव के कारण आचार संहिता में गुजर गए. बाकी के समय में जो काम हुए हैं वे पर्याप्त तो नहीं है , लेकिन संतोषजनक जरूर कहा जा सकता है.

पहले साल में बघेल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने का काम किया है, लेकिन कई मोर्चे पर सरकार को और काम करना बाकी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादों को कब तक पूरा करती है या फिर उनके वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं.

Intro:रायपुर . छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 1 साल पूरा हो चुका है इन 1 साल में कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।




Body:विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने 36 बिंदु पर अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें किसानों का कर्ज माफी शराबबंदी बेरोजगारों को रोजगार सहित कई वादे कांग्रेस ने किए थे लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद क्या कांग्रेस ने इन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया है या नहीं इस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं .

1 साल पहले छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कांग्रेस काबिज हुई 16 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़के ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया था

इसके बाद भूपेश बघेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली । बघेल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा शपथ दिलवाई गई बघेल के साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू को भी राज्यपाल ने शपथ दिलवाई ।

इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कांग्रेस के कई बड़े लीडर शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस शपथ ग्रहण समारोह को 1 साल बीत चुके हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इन 1 सालों में कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा किया या नहीं ।

भाजपा की माने तो कांग्रेस ने इन 1 सालों में कुछ भी नहीं किया है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने आरोप है कि सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने में सरकार विफल नहीं साथी शराबबंदी के मामले पर भी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है इसके अलावा भी बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा सहित कई मुद्दों पर सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है उपासने ने तो यह तक कह दिया कि कांग्रेस सरकार का 1 साल छत्तीसगढ़ के लिए काला अध्याय साबित हुआ है
बाइक सच्चिदानंद उपासने प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

छत्तीसगढ़ जनता कोंग्रेस ने भी कांग्रेस सरकार के 1 साल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनके द्वारा जन घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए गए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी का आरोप है कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने लंबे चौड़े वादे किए थे बाद में कांग्रेस सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया गया जोगी का कहना है कि नरवा गरवा घुरवा बारी के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश को पीछे की ओर ढकेल रही है यह कोई आज की चीजें नहीं है कई पीढ़ियों से यह चली आ रही है ऐसे में कांग्रेस ने इसमें क्या नया किया है आज जहां अन्य राज्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वहीं भूपेश सरकार इसके माध्यम से प्रदेश को पीछे ले जा रही है इसके अलावा धान समर्थन मूल्य शराबबंदी बेरोजगारी जैसे कई वादे थे जिन्हें कांग्रेस सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया है
वाइट अजीत जोगी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस

बुद्धिजीवियों की मानें तो सरकार का 1 साल का कार्यकाल मिलाजुला रहा इस दौरान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए कुछ वादों को पूरा किया है वहीं कुछ ऐसे वादे हैं जिन्हें पूरा करने में सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा ने कहा कि इन 1 सालों में 4 से 5 महीने विभिन्न चुनाव के कारण आचार संहिता में गुजर गए बाकी के समय में जो काम किए हैं पर्याप्त तो नहीं है लेकिन संतोषजनक कहा जा सकता है बाबूलाल शर्मा ने कहा कि 2500 रुपए धान समर्थन मूल्य दिए जाने में कांग्रेस को दिक्कतें हो रही है साथ ही कर्ज माफी के मामले में सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है इसके अलावा शराबबंदी को लेकर बाबूलाल शर्मा ने कहा कि सरकार शराबबंदी करे उसके पहले लोगों को जागरूक करना जरूरी है क्योंकि शराबबंदी की गई तो लोग अन्य नशा की ओर जाएंगे इसके अलावा जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए 4 साल का समय है और उम्मीद की जा सकती है कि कांग्रेस अपने वादों को इन 4 सालों में पूरा करेगी।
बाइट :- बाबूलाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार

कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने जन घोषणा पत्र में जो भी प्रमुख वादे किए थे उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि सत्ता पर काबिज होते ही कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की बिजली बिल हाफ किया है जमीन के पट्टे बांटे गए हैं बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने प्रयास किए जा रहे हैं रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं नक्सल क्षेत्र में भी समस्या के समाधान के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है ऐसे में सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे प्राथमिकता के आधार पर क्रम से पूरे किए जा रहे हैं
बाइट सुशील आनंद शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस




Conclusion:बता दे कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र का इतना असर हुआ कि चुनाव में भारी बहुमत से कॉन्ग्रेस सत्ता पर काबिज हुई जिसकी उम्मीद शायद कांग्रेस ने भी नहीं की थी और यही वजह है कि अब लोगों की उम्मीद कांग्रेस सरकार से बढ़ गई है अब देखने वाली बात है कि कांग्रेस सरकार अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को कब तक पूरा करती है या फिर उनके वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं
Last Updated : Dec 17, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.