ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई शराब की घर पहुंच सेवा, यहां से मंगा सकते हैं मदिरा - Home delivery of alcohol

छत्तीसगढ़ में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. सुबह से ही बुकिंग शुरू हो गई है. इस दौरान वेबसाइट क्रैश होने से लोगों को बुकिंग में समस्या का भी सामना करना पड़ा. सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी जारी रहेगी.

Home delivery of liquor in Chhattisgarh
शराब की होम डिलीवरी
author img

By

Published : May 10, 2021, 12:07 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था. इस दौरान शराब दुकानों में भी ताला लगा रहा, लेकिन आज से मदिरा प्रेमियों को सरकार शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है. सुबह से ही दुकान खुल गई है, इन दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही शराब भेजी जाएगी. होम डिलीवरी शुरू होने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी. हालांकि अब बुकिंग शुरू हो गई है.

शराब की होम डिलीवरी के लिए सरकार की CSMCL ONLINE बनाया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. बीडीओ इकबाल खान ने बताया राज्य सरकार को शराब की बिक्री से होने वाला राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था, जिसके बाद सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया पिछले साल आबकारी विभाग की शुरू की गई होम डिलीवरी से तकरीबन 5 करोड़ रुपए की आय हुई थी.

'शराब दुकान बंद होने से दूसरा नशा कर रहे हैं लोग इसलिए होम डिलीवरी पर विचार'

सुबह 7 से रात 8 बजे तक हो सकती है होम डिलीवरी

शराब की डिलीवरी सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक हो सकती है. डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा.रायपुर और दुर्ग जिले में शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. शराब की दुकानों को लाइसेंस के मुताबिक बिक्री की इजाजत दी है. लेकिन शराब की केवल होम डिलीवरी होगी.

'दूसरा नशा कर रहे हैं लोग इसलिए होम डिलीवरी '

लॉकडाउन के बीच शराब होम डिलीवरी की वजह आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में अवैध बिक्री और लोगों का दूसरा नशा करना बताया है. लखमा ने बताया कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से प्रदेश में एल्कोहॉल खपाई जा रही है. वहीं शराब दुकान बंद होने से लोग दूसरा नशा कर रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. यही वजह है कि सरकार ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी पर विचार कर रही है.

रायपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था. इस दौरान शराब दुकानों में भी ताला लगा रहा, लेकिन आज से मदिरा प्रेमियों को सरकार शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है. सुबह से ही दुकान खुल गई है, इन दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही शराब भेजी जाएगी. होम डिलीवरी शुरू होने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी. हालांकि अब बुकिंग शुरू हो गई है.

शराब की होम डिलीवरी के लिए सरकार की CSMCL ONLINE बनाया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. बीडीओ इकबाल खान ने बताया राज्य सरकार को शराब की बिक्री से होने वाला राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था, जिसके बाद सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया पिछले साल आबकारी विभाग की शुरू की गई होम डिलीवरी से तकरीबन 5 करोड़ रुपए की आय हुई थी.

'शराब दुकान बंद होने से दूसरा नशा कर रहे हैं लोग इसलिए होम डिलीवरी पर विचार'

सुबह 7 से रात 8 बजे तक हो सकती है होम डिलीवरी

शराब की डिलीवरी सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक हो सकती है. डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा.रायपुर और दुर्ग जिले में शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. शराब की दुकानों को लाइसेंस के मुताबिक बिक्री की इजाजत दी है. लेकिन शराब की केवल होम डिलीवरी होगी.

'दूसरा नशा कर रहे हैं लोग इसलिए होम डिलीवरी '

लॉकडाउन के बीच शराब होम डिलीवरी की वजह आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में अवैध बिक्री और लोगों का दूसरा नशा करना बताया है. लखमा ने बताया कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से प्रदेश में एल्कोहॉल खपाई जा रही है. वहीं शराब दुकान बंद होने से लोग दूसरा नशा कर रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. यही वजह है कि सरकार ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी पर विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.