वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में आम बजट 2021-2022 पेश कर रही हैं. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रख रही हैं. जानिए इस बजट की खास बातें..
कृषि बजट
कृषि क्षेत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की तरफ कार्यरत है.
![Highlights of Budget 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_img--1.jpg)
![Highlights of Budget 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_img--3.jpg)
![Highlights of Budget 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_img--2.jpg)
परिवहन बजट
परिवहन मंत्रालय को रोड प्रोजेक्ट के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
![Highlights of Budget 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_img.jpg)
स्वास्थ्य बजट
स्वास्थ क्षेत्र में वित्त मंत्री ने पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में आवंटन बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़कर 2,23,846 करोड़ हुआ.
![highlights-of-budget-2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_budget.png)
![highlights-of-budget-2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_budget-gfx.jpg)
उद्योग बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश का बजट बताते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 फीसदी से बढ़कर 74 फीसदी हो गई है.
![highlights-of-budget-2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_1-1.jpg)
![highlights-of-budget-2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456793_1-2.jpg)