ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना, रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी - मौसम विभाग रायपुर

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Met Office Raipur
मौसम विभाग रायपुर
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:38 PM IST

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. शनिवार को मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया.

आज भारी बारिश की संभावना

पढ़ें- बलौदाबाजार: कसडोल में भारी बारिश, घरों तक घुसा पानी

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शनिवार रात से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश का सिलसिला राजधानी में आज भी जारी है. रविवार को हुई तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति भी देखने को मिली थी. लगातार हो रही बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिल गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति पर बना हुआ है. एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर पर स्थित है, जिसके कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी बनी हुई है.

Heavy rain expected today in Chhattisgarh
रायपुर में बारिश

बस्तर में मूसलाधार बारिश

बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है. नदियां ऊफान पर हैं. इसकी वजह से कई गांव का संपर्क टूट गया है. बस्तर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कोरबा में भी लगातार बारिश जारी है. इस वजह से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बांगो बांध के भी 5 गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. शनिवार को मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया.

आज भारी बारिश की संभावना

पढ़ें- बलौदाबाजार: कसडोल में भारी बारिश, घरों तक घुसा पानी

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शनिवार रात से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश का सिलसिला राजधानी में आज भी जारी है. रविवार को हुई तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति भी देखने को मिली थी. लगातार हो रही बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिल गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति पर बना हुआ है. एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर पर स्थित है, जिसके कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी बनी हुई है.

Heavy rain expected today in Chhattisgarh
रायपुर में बारिश

बस्तर में मूसलाधार बारिश

बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है. नदियां ऊफान पर हैं. इसकी वजह से कई गांव का संपर्क टूट गया है. बस्तर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कोरबा में भी लगातार बारिश जारी है. इस वजह से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बांगो बांध के भी 5 गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.