रायपुरः स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर मिलने गए रायपुर फिजियोथैरेपी कॉलेज के प्रतिनिधि (Representative of Raipur Physiotherapy College) जब पहुंचे तब स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कॉलेज में तालाबंदी होने के पहले अधिकारी कॉलेज में ताला लगा दें.
छात्र उस समय और नाराज हो गए जब समय देने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुलाकात नहीं (Health Minister TS Singhdev did not meet) की. आरोप है कि वह ऐन वक्त पर बैडमिंटन खेलने चले गए. नाराज छात्रों ने एक बार फिल से बवाल काटना शुरू कर दिया.
रायपुर शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज (Raipur Government Physiotherapy College) के छात्र-छात्राएं अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का पुतला (effigy of health minister ts singhdev) जलाया. जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. आरोप है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने की कोशिश पर प्रदर्शनकारियों को तवज्जो नहीं मिला. छात्र भड़क गए. वह अपनी मांगों को लेकर 13 दिसंबर से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
छत्तीसगढ़ में एकमात्र फिजियोथैरेपी कॉलेज (only physiotherapy college in Chhattisgarh) का संचालन पिछले 19 सालों से हो रहा है. प्रदेश भर के 250 छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. फिजियोथैरेपी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. इसके कारण छात्रों में आक्रोश है.
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले का घेराव करने गए छात्रों को स्वास्थ्य मंत्री ने मिलने के लिए शाम का समय दिया था लेकिन प्रदर्शनकारियों से मिलने के बजाय बैडमिंटन खेलने चले गए. जिसके बाद छात्र नाराज हो गए.
अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे रायपुर गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र
यह है मांगें
- फिजियोथैरेपी कॉलेज में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराया जाए
- इंटर्नशिप कर रहे छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की जाए
- पीजी फिजियोथैरेपिस्ट पाठ्यक्रम का संचालन शुरू किया जाए
- फिजियोथैरेपिस्ट कॉलेज में स्वतंत्र ओपीडी का संचालन शुरू हो