रायपुरः देश में कोरोना के नया ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा (Omicron variant threat) बढ़ रहा है. इसे लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 देशों में ओमीक्रोन पहुंचा है. लगातार उस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हमारे देश के कई राज्यों में भी यह वेरिएंट पहुंच चुका है.
देश का ग्राफ देखा जाए तो हमारे पड़ोसी राज्यों में भी ओमीक्रोन के केस हैं. अभी छतीसगढ़ चारों तरफ से घिरा हुआ है. हालांकि प्रदेश में ओमीक्रोन की शिकायत अभी तक नहीं मिली है. हमारी पूरी तैयारी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. पिछले 4 हफ्तों में छत्तीसगढ़ में जो पॉजिटिविटी रेट आ रहा है, वह 0.14 % और 0.15% है. यह एक से भी कम है. हमारे राज्य में बाहर से जो नागरिक आ रहे हैं, 500 लोगों की टेस्टिंग में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Omicron Alert chhattisgarh: नए साल पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां
बाहरी लोगों पर रखा जा रहा है विशेष ध्यान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहर से जो लोग आ रहे हैं वह छत्तीसगढ़ में कोरोना से ग्रसित होने वालों की तुलना में ज्यादा दिख रहा है. ऐसे लोगोंं की स्क्रीनिंग करना है. ताकि उनसे कोरोना न फैल पाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए अवश्यक है कि प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कोविड का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आता है तो हो सकता है कि यह ज्यादा तादाद में फैले लेकिन मैं लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नही हूं. स्कूलों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद नहीं होना चाहिए. पहले स्कूल की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए कि वहां कोरोना की शिकायत है कि नहीं.