रायपुर: आप सभी ने बड़े-बड़े पंडालों में सैकड़ों-हजारों भक्तों के बीच पुरोहित को प्रवचन पाठ करते देखा-सुना होगा. लेकिन रायपुर गुढ़ियारी स्थित एकता नगर में एक ऐसा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है ,जहां बजरंगबली प्रवचन सुनते हैं. यहां एक पुरोहित बजरंगबली को प्रवचन सुनाते (Hanuman listens to the discourse of the priest in raipur) हैं. इस पुरोहित का नाम प्रदीप है.
कैसे आया प्रवचन का विचार : प्रदीप पुरोहित 14 जनवरी 2022 को इस दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बैठे थे, तभी उनके पास एक महिला आई. महिला ने उनसे पूछा कि मलमास कब से है. थोड़ी बहुत बातचीत हुई. उसके बाद बैठे-बैठे अचानक पुरोहित ने रामायण के कुछ पन्ने पलटे. फिर खुद ही प्रवचन पाठ करने लगे. काफी देर तक वे यह प्रवचन पाठ करते रहे. उस दौरान मंदिर में कोई भी मौजूद नहीं (Change in life due to Hanuman) था. लेकिन पाठ करने के बाद इन्हें मन में शांति मिली. इसके बाद उन्होंने एक संकल्प लिया कि वे हनुमान जी को प्रवचन सुनाएंगे. 14 जनवरी से अब लगातार जब भी उन्हें समय मिलता है, वह हनुमान मंदिर पहुंच जाते हैं. हनुमान जी के सामने बैठकर प्रवचन करते हैं.
अपने आप निकलते हैं शब्द : प्रदीप को इस बात से कोई मतलब नहीं रहता है कि उनका प्रवचन कौन सुन रहा है और कौन नहीं. वे तो सिर्फ बजरंगबली को अपना प्रवचन पाठ सुनाते हैं. पुरोहित का कहना है ''ना तो कोई मंत्र याद है और ना ही रामायण का दोहा छंद, और ना ही इसके पहले कभी रामायण पाठ किया है.'' लेकिन जब वे प्रवचन पाठ करने बैठते हैं तो उनके मुंह से अपने आप शब्द निकलने लगते हैं. जब पाठ करके उठते हैं तो वह खुद समझ नहीं पाते, उन्होंने क्या-क्या और कैसे बोल दिया. प्रदीप कहते हैं कि सब बजरंगबली करा रहे हैं.