ETV Bharat / city

रायपुर: कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ GST का छापा

author img

By

Published : May 9, 2020, 9:16 AM IST

Updated : May 9, 2020, 10:03 AM IST

लॉकडाउन के बीच प्रदेश के कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. काफी समय से करोड़ों के कर चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

GST raids on several locations of coal traders in Raipur
कोयला कारोबारी के ठिकानों पर GST का छापा

रायपुर: लॉकडाउन के बीच प्रदेश के कोयला कारोबारी के दफ्तर पर जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और खरसिया में कोयला कारोबारी के दफ्तरों में दबिश दी है. काफी समय से करोड़ों के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अचानक हुई इस छापेमारी से कारोबार जगत में हलचल है. जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी कोयला कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ बड़ी छापेमारी की गई है. चूंकि कार्रवाई जारी है, इसलिए टैक्स चोरी का आंकड़ा सामने नहीं आया है.

पढ़ें- रायपुर: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील आमानाका में लापरवाही

कर चोरी की शिकायत पर छापेमारी

बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार से जुड़े फर्म में करोड़ों के कर चोरी की शिकायत मिली थी, जिस पर जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. रायपुर में छापे की कार्रवाई जारी है, बाकी जिन तीन जिलों में कार्रवाई चल रही है वो ठिकाने भी इसी फर्म के ही है. जीएसटी के सभी बड़े अधिकारी चारों ठिकानों पर मौजूद हैं. जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.

रायपुर: लॉकडाउन के बीच प्रदेश के कोयला कारोबारी के दफ्तर पर जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और खरसिया में कोयला कारोबारी के दफ्तरों में दबिश दी है. काफी समय से करोड़ों के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अचानक हुई इस छापेमारी से कारोबार जगत में हलचल है. जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी कोयला कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ बड़ी छापेमारी की गई है. चूंकि कार्रवाई जारी है, इसलिए टैक्स चोरी का आंकड़ा सामने नहीं आया है.

पढ़ें- रायपुर: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील आमानाका में लापरवाही

कर चोरी की शिकायत पर छापेमारी

बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार से जुड़े फर्म में करोड़ों के कर चोरी की शिकायत मिली थी, जिस पर जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. रायपुर में छापे की कार्रवाई जारी है, बाकी जिन तीन जिलों में कार्रवाई चल रही है वो ठिकाने भी इसी फर्म के ही है. जीएसटी के सभी बड़े अधिकारी चारों ठिकानों पर मौजूद हैं. जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.

Last Updated : May 9, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.