ETV Bharat / city

रायपुर में जुआ सट्टा खेलने वालों की आई शामत - Eleven bookies arrested in Raipur

रायपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जुआरियों और सटोरियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस के हाथ 11 आरोपी चढ़े (Eleven bookies arrested in Raipur) हैं.

Gambling bets came in Raipur
रायपुर में जुआ सट्टा खेलने वालों की आई शामत
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:24 PM IST

रायपुर : रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले 11 सटोरियों को पुलिस ने शनिवार को नकदी रकम और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया (Gambling bets came in Raipur ) है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (Raipur Cyber ​​Crime Team) की संयुक्त टीम ने सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सटोरियों के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

कितने सटोरियों पर कार्रवाई : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने जुआ और सट्टा के खिलाफ सभी थाना प्रभारी और सीएसपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से कार्रवाई लगातार की जा रही है. राजधानी के कोतवाली, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर और खमतराई थाना अंतर्गत सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी रकम 37 हजार रूपए और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- रायपुर के होटल को जुआखाना बनने से पुलिस ने कैसे बचाया ?

कौन-कौन हुए अरेस्ट : पुलिस ने इस कार्रवाई में राकेश कन्नौजे कांशीराम नगर, श्याम ताण्डी कालीबाड़ी थाना, अरूण सोन कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर, दीपक क्षत्रीय निवासी मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर, विकास साहू निवासी रोटरी नगर हीरापुर थाना आमानाका रायपुर, विकास सिंह निवासी शिव मंदिर के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर, गोपाल ताण्डी निवासी कैलाशपुरी हनुमान मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर, आकाश बैरागी निवासी पंडरी बाजार थाना सिविल लाईन रायपुर, शेख फरीदू निवासी राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर, मुकेश साहू निवासी बढ़ईपारा आरामील के पास थाना आजाद चौक रायपुर, एमराजू निवासी इंदिरा नगर तेलगु मोहल्ला थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया (Eleven bookies arrested in Raipur) है.

रायपुर : रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले 11 सटोरियों को पुलिस ने शनिवार को नकदी रकम और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया (Gambling bets came in Raipur ) है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (Raipur Cyber ​​Crime Team) की संयुक्त टीम ने सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सटोरियों के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

कितने सटोरियों पर कार्रवाई : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने जुआ और सट्टा के खिलाफ सभी थाना प्रभारी और सीएसपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से कार्रवाई लगातार की जा रही है. राजधानी के कोतवाली, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर और खमतराई थाना अंतर्गत सट्टा का संचालन करने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी रकम 37 हजार रूपए और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- रायपुर के होटल को जुआखाना बनने से पुलिस ने कैसे बचाया ?

कौन-कौन हुए अरेस्ट : पुलिस ने इस कार्रवाई में राकेश कन्नौजे कांशीराम नगर, श्याम ताण्डी कालीबाड़ी थाना, अरूण सोन कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर, दीपक क्षत्रीय निवासी मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर, विकास साहू निवासी रोटरी नगर हीरापुर थाना आमानाका रायपुर, विकास सिंह निवासी शिव मंदिर के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर, गोपाल ताण्डी निवासी कैलाशपुरी हनुमान मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर, आकाश बैरागी निवासी पंडरी बाजार थाना सिविल लाईन रायपुर, शेख फरीदू निवासी राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर, मुकेश साहू निवासी बढ़ईपारा आरामील के पास थाना आजाद चौक रायपुर, एमराजू निवासी इंदिरा नगर तेलगु मोहल्ला थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया (Eleven bookies arrested in Raipur) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.