ETV Bharat / city

रायपुर के तीन श्मशान घाटों में हो रहा कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार - Raipur Covid patients Dead bodies

Funeral of corona infected dead bodies at three crematoriums of Raipur. रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार अभी तीन श्मशान घाटों में किया जा रहा है. निगम का कहना है कि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़ने पर दूसरे श्मशान घाटों में भी अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Funeral of corona infected dead bodies at three crematoriums of Raipur
रायपुर में कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 8:12 PM IST

रायपुर: राजधानी समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है. संक्रमण बढ़ने से शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के शवों का वर्तमान में राजधानी के तीन श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आने वाले समय में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमित शवों की संख्या बढ़ती है तो श्मशान घाट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

श्मशान घाटों में हो रहा कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार

15 कोरोना संक्रमित शवों का हो चुका है अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर ETV भारत ने राजधानी के तीन श्मशान घाट मारवाड़ी श्मशान घाट, देवेंद्र नगर श्मशान घाट और रायपुरा श्मशान घाट की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया. (crematoriums of Raipur) राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने वाले मनीष ने बताया कि 'बीते 15 दिनों से लगभग 15 कोरोना संक्रमित डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया है. श्मशान घाट में चार लोगों की ड्यूटी नगर निगम की तरफ से लगाई गई है. PPE किट, लकड़ी और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है.

500 रुपये में संक्रमित शव को श्मशान घाट पहुंचा रहे

देवेंद्र नगर के श्मशान घाट के परिसर में संस्था बढ़ते कदम का कार्यालय भी है. संस्था के पूर्व अध्यक्ष बंटी जुमनानी ने बताया कि 'संस्था की एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित शव को घर से हॉस्पिटल या हॉस्पिटल से श्मशान घाट तक न्यूनतम दर पर पहुंचाया जाता है. इस काम में संस्था को भी एक तरह का रिस्क बना रहता है. लेकिन पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ इस काम को पिछले 2 सालों से करते आ रहे हैं.

Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 की मौत, 4574 पॉजिटिव

फिलहाल तीन श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार

राजधानी में निगम प्रशासन की तरफ से वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीन श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 'पूर्व में चिन्हित 18 श्मशान घाट हैं, जहां कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण 3 जगहों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ और जोन के संबंधित अधिकारियों के साथ ही मृतक के परिजन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाती है'.

'आगे स्थिति गंभीर होने पर शहर के 18 जगहों पर कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसमें नया रायपुर, टाटीबंध, गोंदवारा, गोकुल नगर, रामनगर, दिशा कॉलेज, देवेंद्र नगर, मारवाड़ी श्मशान घाट, सरजूबांधा, खपरा भट्टी, शंकर नगर, सद्दू, अटारी, अम्लीडीह, फुंडहर, जोरा, आमासिवनी, डूमर तालाब और राजेंद्र नगर शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहले की तुलना में इस बार के कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की डिमांड कम होने के साथ ही हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज की संख्या भी कम देखने को मिल रही है'.

रायपुर: राजधानी समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है. संक्रमण बढ़ने से शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के शवों का वर्तमान में राजधानी के तीन श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आने वाले समय में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमित शवों की संख्या बढ़ती है तो श्मशान घाट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

श्मशान घाटों में हो रहा कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार

15 कोरोना संक्रमित शवों का हो चुका है अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर ETV भारत ने राजधानी के तीन श्मशान घाट मारवाड़ी श्मशान घाट, देवेंद्र नगर श्मशान घाट और रायपुरा श्मशान घाट की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया. (crematoriums of Raipur) राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने वाले मनीष ने बताया कि 'बीते 15 दिनों से लगभग 15 कोरोना संक्रमित डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया है. श्मशान घाट में चार लोगों की ड्यूटी नगर निगम की तरफ से लगाई गई है. PPE किट, लकड़ी और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है.

500 रुपये में संक्रमित शव को श्मशान घाट पहुंचा रहे

देवेंद्र नगर के श्मशान घाट के परिसर में संस्था बढ़ते कदम का कार्यालय भी है. संस्था के पूर्व अध्यक्ष बंटी जुमनानी ने बताया कि 'संस्था की एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित शव को घर से हॉस्पिटल या हॉस्पिटल से श्मशान घाट तक न्यूनतम दर पर पहुंचाया जाता है. इस काम में संस्था को भी एक तरह का रिस्क बना रहता है. लेकिन पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ इस काम को पिछले 2 सालों से करते आ रहे हैं.

Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 की मौत, 4574 पॉजिटिव

फिलहाल तीन श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार

राजधानी में निगम प्रशासन की तरफ से वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीन श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 'पूर्व में चिन्हित 18 श्मशान घाट हैं, जहां कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण 3 जगहों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ और जोन के संबंधित अधिकारियों के साथ ही मृतक के परिजन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाती है'.

'आगे स्थिति गंभीर होने पर शहर के 18 जगहों पर कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसमें नया रायपुर, टाटीबंध, गोंदवारा, गोकुल नगर, रामनगर, दिशा कॉलेज, देवेंद्र नगर, मारवाड़ी श्मशान घाट, सरजूबांधा, खपरा भट्टी, शंकर नगर, सद्दू, अटारी, अम्लीडीह, फुंडहर, जोरा, आमासिवनी, डूमर तालाब और राजेंद्र नगर शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहले की तुलना में इस बार के कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की डिमांड कम होने के साथ ही हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज की संख्या भी कम देखने को मिल रही है'.

Last Updated : Jan 18, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.