रायपुरः पत्थलगांव में हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव की घटना निश्चित रूप से एक दिल दहला देने वाली घटना है. यहां गांजा तस्करी करने वाला तस्कर की गाड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान पीछे से आकर लोगों को रौंदकर निकल जाती है. इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. इसे लापरवाही बताया. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला (encouragement of anti-social elements) दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.
Dussehra Special: प्रभु श्रीराम नहीं बल्कि इन जगहों पर रावण की होती है पूजा
एसपी को हटाने की मांग
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस को फेल बताया.
वास्तव में यह घटना नहीं, आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : कौशिक
जशपुर में दशहरा झांकी के मौके पर हुए कार हादसे के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पत्थलगांव में जिस प्रकार से अवैध नशे के कारोबार में तस्करों द्वारा जो लोगों को कुचला गया है, यह हृदयविदारक घटना है. वास्तव में यह घटना नहीं है, हत्या का मामला उन आरोपियों पर दर्ज होना चाहिए. दो-तीन दिन पहले लगातार शिकायत की गई है कि यहां पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा है, लेकिन उनको पुलिस का संरक्षण रहा है.
कार में रखा था गांजा, उसे जलवाने में पुलिस की भूमिका
धर्मलाल कौशिक ने आगे कहा कि आज भी पुलिस के संरक्षण में यह कहा गया कि यहां भीड़-भाड़ है, यहां से निकल जाओ. आपकी गाड़ी यहां से निकल जाएगी. उस कार में गांजा रखा हुआ था, उसको जलवाने में भी पुलिस की भूमिका है. संदिग्ध है पुलिस. वहां के एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. साथ ही मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
पीड़ित परिवार को मिले 75 लाख, राहुल-प्रियंका को तुरंत आना चाहिए जशपुर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना में जो पीड़ित परिवार हैं, उन परिवारों के लिए तत्काल मुख्यमंत्री को 75 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. साथ ही जो घायल हुए हैं, उनके परिवार को तत्काल राशि उपलब्ध करायी जानी चाहिए. तत्परता के साथ सरकार को यह कार्रवाई करनी चाहिए. मैं तो ये भी बोलूंगा कि जिस प्रकार से वहां हादसा हुआ है उसको लेकर मुख्यमंत्री जी को इतना चिंतित होना चाहिए कि वहां तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तुरंत आना चाहिए एक-दो मुख्यमंत्रियों को लेकर.