रायपुर: रायपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 21 सितंबर से शुरू की जा रही है. एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एअर ने मार्च-अप्रैल से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया था, लेकिन 21 सितंबर से इसे फिर शुरू किया जा रहा है. एयर अथॉरिटी के अनुसार फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के रूट पर चलाई जाएगी. 70 सीटों वाला विमान हफ्ते में 7 दिन उड़ान भरेगा. हैदराबाद से यह विमान सुबह 9 बजे निकलकर 10.25 में जगदलपुर पहुंचेगा. जगदलपुर से सुबह 10.55 को रवाना होकर 12 बजे रायपुर पहुंचेगा.
पढ़ें- रायपुर: विंटर शेड्यूल जारी होने पर यात्रियों को मिलेगी नई फ्लाइट्स की सुविधा
इस घरेलू उड़ान के लिए फ्लाइट की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई थी. नई उड़ान के लिए रायपुर, जगदलपुर दोनों एयरपोर्ट में पूरी व्यवस्था कर ली गई है. मुंबई के लिए हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट शुरू करने के बाद दिल्ली के लिए एक और नई फ्लाइट 15 सितंबर से शुरू की जा रही है, अब दिल्ली के लिए 3 फ्लाइट रवाना हो रही है.
विंटर शेड्यूल जारी होने पर मिलेगी नई फ्लाइट
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, झारसुगुड़ा, अहमदाबाद, इंदौर, लखनऊ, भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट मौजूद है. आने वाले दिनों में यहां से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट संचालित होने की संभावना है. अगले 2 महीने के भीतर विंटर शेड्यूल जारी होने के नई फ्लाइट मिलने की संभावना है.
एयपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी उपाय किए गए हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है. यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.