ETV Bharat / city

Action under Epidemic Act in raipur: रायपुर में कोरोना और वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने पर FIR - Action under Epidemic Act in raipur

Action under Epidemic Act in raipur: रायपुर में कुछ लोग कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

Action under Epidemic Act in raipur
बूढ़ा तालाब धरना स्थल
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:12 PM IST

रायपुर: राजधानी में कोरोना संक्रमण और वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज (fir for spread confusion regarding corona infection in raipur) कराई है. पांच नामजद लोगों पर महामारी नियमों का उल्लंघन और जानबूझकर बीमारी फैलाने के मामले में धारा 149, 269 और 270 के तहत के दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी प्रदर्शनकारियों की तलाश कर रही है.

रायपुर में कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई

कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे (Kotwali police station in charge Gautam Gawade) ने बताया कि '23 जनवरी रविवार की दोपहर लगभग 150 लोगों की भीड़ बूढ़ा तालाब धरना स्थल (boodha talab dharna sthal)पर इकट्ठी हुई. सभी के हाथों में तख्तियां थी. जिसमें लिखा गया था कि 'कोरोना संक्रमण जैसा कुछ नहीं है. टीकाकरण बंद किया जाए. टीवी और मीडिया की वजह से कोरोना फैला है. जैसी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी.

New Guidelines: कोविड से ठीक होने के 3 महीने बाद बूस्टर खुराक

धरना स्थल के पास स्टॉल लगाने वाले मोहम्मद कासिम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई (Action under Epidemic Act in raipur) की और पांच लोगों पर FIR किया. प्रदर्शनकारियों में डॉक्टर सुसन राज, दीपक सरवान, नरेंद्र गुप्ता, दुष्यंत कुमार और रानू ब्रम्हे ने गुपचुप तरीके से कोरोना को एक साजिश बताकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया था. कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के बाद कुछ और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

रायपुर: राजधानी में कोरोना संक्रमण और वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज (fir for spread confusion regarding corona infection in raipur) कराई है. पांच नामजद लोगों पर महामारी नियमों का उल्लंघन और जानबूझकर बीमारी फैलाने के मामले में धारा 149, 269 और 270 के तहत के दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी प्रदर्शनकारियों की तलाश कर रही है.

रायपुर में कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई

कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे (Kotwali police station in charge Gautam Gawade) ने बताया कि '23 जनवरी रविवार की दोपहर लगभग 150 लोगों की भीड़ बूढ़ा तालाब धरना स्थल (boodha talab dharna sthal)पर इकट्ठी हुई. सभी के हाथों में तख्तियां थी. जिसमें लिखा गया था कि 'कोरोना संक्रमण जैसा कुछ नहीं है. टीकाकरण बंद किया जाए. टीवी और मीडिया की वजह से कोरोना फैला है. जैसी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी.

New Guidelines: कोविड से ठीक होने के 3 महीने बाद बूस्टर खुराक

धरना स्थल के पास स्टॉल लगाने वाले मोहम्मद कासिम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई (Action under Epidemic Act in raipur) की और पांच लोगों पर FIR किया. प्रदर्शनकारियों में डॉक्टर सुसन राज, दीपक सरवान, नरेंद्र गुप्ता, दुष्यंत कुमार और रानू ब्रम्हे ने गुपचुप तरीके से कोरोना को एक साजिश बताकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया था. कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के बाद कुछ और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.