रायपुर: राजधानी के आजाद चौक थाना अंतर्गत पुलिस ने करोड़ों रुपए की सरिया की ठगी करने वाले आरोपी पिता पुत्र को देहरादून से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में ठगी के 5 मामले दर्ज किए गए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल कर अलग अलग राज्यों में घूम रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र ने 3 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक शिकायत मिली हुई है. जिस पर जांच की जा रही है. आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर और भी पूछताछ की जाएगी.Father son arrested for cheating from Dehradun
ठगी करने वाले आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार: क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "प्रार्थी राजेश अग्रवाल ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह छत्तीसगढ़ स्टील ट्रेडर्स में भागीदार है और लोहा खरीदी बिक्री का कार्य बतौर ट्रेडर्स के रूप में करता है. जिसमें ऑर्डर मिलने पर फैक्ट्री से माल खरीद कर बेचने और फैक्टरी को पेमेंट करने की पूरी जिम्मेदारी प्रार्थी के कंपनी की रहती है. प्रार्थी राजेश अग्रवाल का एसएम के मालिक स्वप्निल मित्तल से व्यवसायिक संबंध थे. स्वप्निल मित्तल के द्वारा 3 मई 2022 को अपने कार्यालय में बुलाकर 200 मीट्रिक टन सरिया खरीदने के संबंध में सौदा पक्का किया गया. जिसके बाद आरोपी स्वप्निल मित्तल ने दोबारा 5 मई 2022 को 200 मीट्रिक टन सरिया खरीदने का आर्डर दिया. उसके बाद तीसरी और अंतिम बार 9 मई को 120 मीट्रिक टन सरिया खरीदने का ऑर्डर दिया था. इस तरह से 520 मीट्रिक टन सरिया आरोपी ने खरीद लिया लेकिन सरिया की कीमत 3 करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया."
अंबिकापुर में जमानत दिलवाने के नाम पर ठगी
क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "ठगी का मामला दर्ज होने के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर राजस्थान और उत्तराखंड रवाना किया गया. ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद रायपुर के रहने वाले आरोपी स्वप्निल मित्तल और पिता सुरेश मित्तल हर दो-तीन दिनों में अपना ठिकाना बदलते रहे हैं. राजनांदगांव, छिंदवाड़ा, झांसी, ग्वालियर, मथुरा, वृंदावन, ऋषिकेश, कुरुक्षेत्र, राजस्थान और देहरादून सहित अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को गुमराह करने के लिए छुपते रहे. "
50 करोड़ की ठगी का अनुमान: क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि "अलग-अलग कारोबारियों से लगभग 50 करोड़ों रुपए की ठगी आरोपियों के द्वारा किए जाने की संभावना है, गौरतलब हो कि ठगी के इस मामले में कुछ महीने पहले आजाद चौक पुलिस ने नागपुर के रहने वाले संतोष साहू उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वर्तमान में संतोष साहू उर्फ बंटी जमानत पर रिहा हो गया है, संतोष साहू उर्फ बंटी पर महाराष्ट्र के थाना लकड़गंज और दूसरे थानों में बलवा ठगी चोरी रेलवे अधिनियम और विद्युत अधिनियम सहित एक दर्जन अपराध दर्ज हैं."