ETV Bharat / city

दस मई को बुध होगा वक्रीय, जानिए राशियों पर कैसा रहेगा असर ? - Effect of Mercury on Taurus

बुध ग्रह इस बार 85 दिनों के लिए वृषभ राशि पर ज्यादा असर (Effect of Mercury on Taurus) डालेगा. इसके अलावा भी कई राशियों में बुध का प्रभाव देखा जाएगा.

Effect of planet Mercury on zodiac
दस मई को बुध होगा वक्रीय
author img

By

Published : May 9, 2022, 7:37 PM IST

रायपुर : बुध एक सौम्य शालीन बुद्धि को देने वाला और नपुंसक ग्रह है. यह ग्रह शुक्र सूर्य और शनि का मित्र माना गया है. बहुधा बुध ग्रह 21 से 25 दिनों में अपनी एक राशि को पूर्ण भ्रमण कर लेता है. इस समय लगभग 85 दिनों के लिए बुध ग्रह वृषभ राशि में (Effect of Mercury on Taurus)रहेंगे. ज्योतिष पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि वृषभ राशि बुध के लिए मित्र राशि है. यह शुक्र की राशि है.

दस मई को बुध होगा वक्रीय

बुध ग्रह का राशियों पर असर : शुक्र ग्रह ललित कला सौंदर्य का ग्रह माना गया है. बुध बुद्धिमता ओजस्विता का प्रतीक है. बुध ग्रह सुमति ज्ञान विद्या का कारक ग्रह है. यह मिथुन और कन्या 2 राशियों का स्वामी माना गया है. कन्या राशि में बुध ग्रह उच्च के होते हैं. मीन राशि में यह ग्रह नीच का माना जाता है. कन्या राशि में होने पर बहुत सुंदर भद्र योग का निर्माण होता है. लग्न में यह दिगबली माना जाता है. आइए हम जानते हैं राशियों पर किस तरह का प्रभाव(Effect of planet Mercury on zodiac)पड़ेगा .



मेष / राशि पुरानी कार्य सिद्ध होंगे. धन संबंधी कार्य सिद्ध होंगे. गणेश चालीसा हरी वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

वृषभ राशि / लेखनी आदि के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. अध्ययन अध्यापन से लाभ मिलेगा. मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

मिथुन राशि / व्यय के क्षेत्र बढ़ेंगे आमदनी से अधिक व्यय हो सकता है. समय और ऊर्जा बचाकर रखें .

कर्क राशि / आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे व्यवसाय में लाभ मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. श्री गणेश सहस्त्रनाम पढ़ें.

सिंह राशि / कार्यों की अधिकता रहेगी मित्र कम ही बन पाएंगे. लाभ मिलेगा कार्य सिद्ध होने की प्रबल संभावना है. हरी चीजों का दान करें.

कन्या राशि / हरे वृक्ष हरे पौधे लगाएं भाग्य साथ देगा. दोस्तों का सानिध्य मिलेगा.

तुला राशि / व्यय की अधिकता रहेगी. आपको जीवन में आगे बढ़ना होगा प्रयास से लाभ मिलेगा. आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे.

वृश्चिक राशि/ सृजनशीलता बढ़ेगी. जीवन साथी का साथ मिलेगा. अथर्व शीर्ष का पाठ करें लाभ मिलेगा.

धनु राशि / स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है. कार्य में भी ऐसे ही परिणाम मिलेंगे सतर्क और सावधान होकर काम करें.

मकर राशि/ पढ़ाई में मन लगा रहेगा. छोटी मोटी बाधाएं आशंकित करेंगी.गणेश जी की पूजा साधना और आराधना करना श्रेष्ठ रहेगा.

कुंभ राशि / मातृ पक्ष से संबंध स्थापित होंगे. माता पिता की भरपूर सेवा करें. स्त्री पक्ष से समर्थन मिलेगा. हरी वस्तुओं का नियमित ध्यान करते रहिए.

मीन राशि/ यात्रा होने की संभावना है. धर्म-कर्म में वातावरण मिलेगा आमदनी बढ़ेगी.

रायपुर : बुध एक सौम्य शालीन बुद्धि को देने वाला और नपुंसक ग्रह है. यह ग्रह शुक्र सूर्य और शनि का मित्र माना गया है. बहुधा बुध ग्रह 21 से 25 दिनों में अपनी एक राशि को पूर्ण भ्रमण कर लेता है. इस समय लगभग 85 दिनों के लिए बुध ग्रह वृषभ राशि में (Effect of Mercury on Taurus)रहेंगे. ज्योतिष पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि वृषभ राशि बुध के लिए मित्र राशि है. यह शुक्र की राशि है.

दस मई को बुध होगा वक्रीय

बुध ग्रह का राशियों पर असर : शुक्र ग्रह ललित कला सौंदर्य का ग्रह माना गया है. बुध बुद्धिमता ओजस्विता का प्रतीक है. बुध ग्रह सुमति ज्ञान विद्या का कारक ग्रह है. यह मिथुन और कन्या 2 राशियों का स्वामी माना गया है. कन्या राशि में बुध ग्रह उच्च के होते हैं. मीन राशि में यह ग्रह नीच का माना जाता है. कन्या राशि में होने पर बहुत सुंदर भद्र योग का निर्माण होता है. लग्न में यह दिगबली माना जाता है. आइए हम जानते हैं राशियों पर किस तरह का प्रभाव(Effect of planet Mercury on zodiac)पड़ेगा .



मेष / राशि पुरानी कार्य सिद्ध होंगे. धन संबंधी कार्य सिद्ध होंगे. गणेश चालीसा हरी वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

वृषभ राशि / लेखनी आदि के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. अध्ययन अध्यापन से लाभ मिलेगा. मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

मिथुन राशि / व्यय के क्षेत्र बढ़ेंगे आमदनी से अधिक व्यय हो सकता है. समय और ऊर्जा बचाकर रखें .

कर्क राशि / आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे व्यवसाय में लाभ मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. श्री गणेश सहस्त्रनाम पढ़ें.

सिंह राशि / कार्यों की अधिकता रहेगी मित्र कम ही बन पाएंगे. लाभ मिलेगा कार्य सिद्ध होने की प्रबल संभावना है. हरी चीजों का दान करें.

कन्या राशि / हरे वृक्ष हरे पौधे लगाएं भाग्य साथ देगा. दोस्तों का सानिध्य मिलेगा.

तुला राशि / व्यय की अधिकता रहेगी. आपको जीवन में आगे बढ़ना होगा प्रयास से लाभ मिलेगा. आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे.

वृश्चिक राशि/ सृजनशीलता बढ़ेगी. जीवन साथी का साथ मिलेगा. अथर्व शीर्ष का पाठ करें लाभ मिलेगा.

धनु राशि / स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है. कार्य में भी ऐसे ही परिणाम मिलेंगे सतर्क और सावधान होकर काम करें.

मकर राशि/ पढ़ाई में मन लगा रहेगा. छोटी मोटी बाधाएं आशंकित करेंगी.गणेश जी की पूजा साधना और आराधना करना श्रेष्ठ रहेगा.

कुंभ राशि / मातृ पक्ष से संबंध स्थापित होंगे. माता पिता की भरपूर सेवा करें. स्त्री पक्ष से समर्थन मिलेगा. हरी वस्तुओं का नियमित ध्यान करते रहिए.

मीन राशि/ यात्रा होने की संभावना है. धर्म-कर्म में वातावरण मिलेगा आमदनी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.