रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी और लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंज थाना क्षेत्र (ganj thana area) का है, जहां आधी रात हथियारबंद नाकाबपोश लुटेरे एक घर में घुस गए.लुटेरे इस बात से अंजान थे कि घर में एक वफादार कुत्ता भी है. जैसे ही लुटेरे घर में घुसे वैसे ही पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद कुत्ते का मालिक और उसके बीवी बच्चे निकले. इस दौरान लुटेरों से झूमाझटकी हुई और बदमाश भाग गए. झूमाझटकी में मालिक समेत उसके बीवी बच्चों को थोड़ी बहुत चोंटे आई. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी (Doggy clashed with robbers in Raipur) है.
कुत्ते ने बचाई मालिक समेत परिवार की जान : प्रार्थी पंकज ने बताया कि '' देर रात करीब 2 बजे कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जैसे ही उसने दरवाजा खोला. चार हथियारबंद नकाबपोश लुटेरे घर में घुस गए. इस दौरान उसका कुत्ता जोर-जोर से भौंकते हुए लुटेरों से भिड़ गया. आवाज सुनकर उनकी पत्नी और 11 साल की बच्ची भी जाग गई. इस दौरान वे भी लुटेरों से भीड़ गईं. परिवार को खुद पर भारी पड़ता देख लुटेरों को वहां से भागना पड़ा. इसकी सूचना पंकज ने गंज थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी (raipur crime news) है.''
कैसे घर में घुसे लुटेरे : पंकज ने बताया कि '' वह अपने परिवार के साथ मकान के ऊपर वाले हिस्से में रहता है. लुटेरे घर के बगल में लगे बिजली के खंभे के सहारे ऊपर तक पहुंचे थे. हथियारबंद बदमाश लूट की नीयत से घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे नाकामयाब हो गए. क्योंकि पालतू डॉगी लुटेरों को देखकर भौंकने लगा.''
टिकरापारा में डकैती का नहीं मिला कोई सुराग: आपको बता दें कि कुछ माह पहले टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी में हुए डकैती का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की टीम लगभग एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. अब एक और घर में घुसकर लूट की कोशिश हुई है. इससे पुलिस पर सवाल खड़े हो गए (Robbers challenge the police in Raipur) हैं.
क्या कहते हैं अफसर : इस मामले को लेकर गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया ''घटना देर रात की है. घर में चार हथियारबंद लुटेरे घुसे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही एसीसीयू की टीम भी पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.''