रायपुर: यह आरंग थाना क्षेत्र का मामला है, जहां मुर्गे को लेकर विवाद सामने आया है. डिघारी गांव के रहने वाले युवक गजेंद्र निषाद ने मुर्गा विवाद पर शिकायत की है. गजेंद्र ने बताया कि वह भानसोज गांव में राजेश वर्मा की चिकन की दुकान में काम करता है. रविवार की रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर रहा था. उसी दौरान पीपरहट्ठा गांव का पूनम ठाकुर पहुंचा. वह मुर्गा लेकर आया था और उसे काटने की बात कहा. दुकान बंद करने की वजह से मुर्गा काटने से इनकार कर चला गया. इसके बाद मंगलवार सुबह दुकान पहुंचा और मुर्गा नहीं काटा कहकर मारपीट करने लगा. दुकान के अंदर भी घुसा और लाठी डंडे से हमला कर दिया. Dispute over chicken in Arang
यह भी पढ़ें: जीजा ने साली पर किया चाकू से हमला, पत्नी के घर छोड़कर जाने से था नाराज
थाना पहुंचे ग्रामीण: मुर्गे का विवाद इतना बढ़ा की ग्रामीणों को थाना पहुंचना पड़ गया. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण और दुकानदार थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि ''मुर्गा नहीं काटने पर मारपीट की शिकायत हुई है. आरोपी पूनम ठाकुर मंदिरहसौद इलाके का बदमाश है. शिकायत के बाद आरोपी की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.'' Raipur crime news