रायपुरः मांगों के प्रति लगातार उपेक्षा बरतने पर निजी स्कूलों ने एक दिवसीय प्रदर्शन का निर्णय लिया है. इस क्रम में 25 अक्टूबर को राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा. इस दौरान प्रदेश भर में करीब 7000 निजी स्कूलों के गेट पर ताला बंद रहेगा.
ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद होगी. इससे कम से कम प्रदेश भर में 16 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा-' प्रशासन की अनदेखी के कारण संगठन ने यह काभी आहत मन से निर्णय लिया है.
कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला
शिक्षा विभाग जारी नहीं कर रहा करोड़ों की राशि
राइट-टू-एजुकेशन का करीब 106 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग जारी नहीं कर रहा है. इससे निजी स्कूलों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों की मान्यता को लेकर खाक छानना पड़ रहा है.