ETV Bharat / city

dhongi baba arrested in raipur : महिला से लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार - dhongi baba arrested in raipur

dhongi baba arrested in raipur रायपुर पुलिस ने लोगों को भविष्य के नाम पर ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने ठग की रकम भी बरामद की है. आरोपियों ने रायपुर की एक महिला से 75 लाख से ज्यादा की ठगी की थी.

महिला से लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार
महिला से लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:31 PM IST

रायपुर : राजधानी की पुरानी बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और पुरुष है. दोनों आरोपियों ने मिलकर पूजा पाठ के नाम पर देशभर में घूमघूमकर करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकते ( dhongi baba arrested in raipur) हैं.

पुरानी बस्ती इलाके की महिला को बनाया था निशाना : दरअसल राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों ने प्रार्थिया से नकदी रकम समेत सोने चांदी के जेवरात समते कुल 75.50 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई थी. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थिया की मुलाकात उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के आरोपी आशुतोष से हुई थी. उसने खुद को संन्यासी बताया था. इसके बाद आरोपी ने अपने एक महिला साथी से यह कहकर मुलाकात कराई के हस्तरेखा देखकर भविष्य बताती है. दोनों ने प्रार्थियों को भूत प्रेत और गहने जेवर दोगुना करने के बहाने में झांसे में लिया और ठगी की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गए थे.

कैसे धरे गए आरोपी : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को जांच के आदेश दिए गए. इसी बीच टीम को आरोपियों का इनपुट महाराष्ट्र में होना पाया गया. जिसके बाद टीम रवाना की गई. टीम ने आरोपी आशुतोष और आरती नाम की महिला को गिरफ्तार तक रायपुर लाई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरह घूम घूमकर हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश भर में दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया और करोड़ों रूपयों की ठगी की घटना को अंजाम देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें -रिश्वत मांगने पर उद्यानिकी विभाग के सीनियर अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों के संबंध में उक्त राज्यों के संबंधित थानों में भी जानकारी साझा की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में महाराष्ट्र निवासी सुषमा प्रभाकर पाटिल उर्फ आरती और गुजरात के सूरत निवासी नरेश अशोक नाथुलाल को गिरफ्तार किया Arrested for cheating woman of lakhs in raipur है.

रायपुर : राजधानी की पुरानी बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और पुरुष है. दोनों आरोपियों ने मिलकर पूजा पाठ के नाम पर देशभर में घूमघूमकर करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकते ( dhongi baba arrested in raipur) हैं.

पुरानी बस्ती इलाके की महिला को बनाया था निशाना : दरअसल राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों ने प्रार्थिया से नकदी रकम समेत सोने चांदी के जेवरात समते कुल 75.50 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई थी. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थिया की मुलाकात उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के आरोपी आशुतोष से हुई थी. उसने खुद को संन्यासी बताया था. इसके बाद आरोपी ने अपने एक महिला साथी से यह कहकर मुलाकात कराई के हस्तरेखा देखकर भविष्य बताती है. दोनों ने प्रार्थियों को भूत प्रेत और गहने जेवर दोगुना करने के बहाने में झांसे में लिया और ठगी की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गए थे.

कैसे धरे गए आरोपी : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को जांच के आदेश दिए गए. इसी बीच टीम को आरोपियों का इनपुट महाराष्ट्र में होना पाया गया. जिसके बाद टीम रवाना की गई. टीम ने आरोपी आशुतोष और आरती नाम की महिला को गिरफ्तार तक रायपुर लाई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरह घूम घूमकर हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश भर में दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया और करोड़ों रूपयों की ठगी की घटना को अंजाम देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें -रिश्वत मांगने पर उद्यानिकी विभाग के सीनियर अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों के संबंध में उक्त राज्यों के संबंधित थानों में भी जानकारी साझा की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में महाराष्ट्र निवासी सुषमा प्रभाकर पाटिल उर्फ आरती और गुजरात के सूरत निवासी नरेश अशोक नाथुलाल को गिरफ्तार किया Arrested for cheating woman of lakhs in raipur है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.