ETV Bharat / city

धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने तिल्दा ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 1 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है. उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया.

Dharsiva MLA
धरसीवा विधायक
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:02 PM IST

रायपुर: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक में आने वाले 8 ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 1 लाख रुपए की विकासकार्यों की सौगात दी है. भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे, जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, जनपद उपाध्यक्ष टिकेस्वर मनहरे समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. विधायक शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया.

Dharsiwa MLA give development works worth Rs 1 crore to the area
विकासकार्यों का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत परसदा में भूमि पूजन कर ग्रामीणों को 23 लाख 50 हजार की सौगात दी. उसके बाद ग्राम पंचायत बुडेरा को 18 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत घीवरा को 6 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत केसला को 15 लाख, ग्राम पंचायत नवागांव को 15 लाख, ग्राम पंचायत बेलटुकरी को 8 लाख 30 हजार, ग्राम पंचायत भड़हा को 5 लाख और ग्राम पंचायत बेलदार सिवनी को 9 लाख की बड़ी सौगात दी. विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए उन्होंने इतने बड़े राशि को मंजूरी दी.

Dharsiwa MLA give development works worth Rs 1 crore to the area
धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

पढ़ें- रायपुर: जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

विधायक शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण करते समय विधायक शर्मा ने किसानों से मिलकर उनका हालचाल जाना. विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये किया गया है. इसीलिए जब पूरी दुनिया में जब मंदी का दौर छाया था तब छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल जीवन बीता रहा था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवव्रत नायक , वेदराम मनहरे , टिकेश्वर(सोनू)मनहरे , सरोजिनी वर्मा , मुकेश भारद्वाज , टोकेंद्र गायकवाड , शेखर यादव, अरुण भारद्वाज, शिव शंकर वर्मा, अभिषेक वर्मा, तोमलाल वर्मा, मिथलेश साहू, पंकज कुर्रे, टोमेश वर्मा, विनोद देवांगन, राकेश रात्रि, लक्ष्मी डीडी, सीता टंडन, सीता चौहान, सोनू साहू व समस्त उपसरपंच समस्त पंच और ग्रामीण मौजूद थे.

रायपुर: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक में आने वाले 8 ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 1 लाख रुपए की विकासकार्यों की सौगात दी है. भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे, जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, जनपद उपाध्यक्ष टिकेस्वर मनहरे समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. विधायक शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया.

Dharsiwa MLA give development works worth Rs 1 crore to the area
विकासकार्यों का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत परसदा में भूमि पूजन कर ग्रामीणों को 23 लाख 50 हजार की सौगात दी. उसके बाद ग्राम पंचायत बुडेरा को 18 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत घीवरा को 6 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत केसला को 15 लाख, ग्राम पंचायत नवागांव को 15 लाख, ग्राम पंचायत बेलटुकरी को 8 लाख 30 हजार, ग्राम पंचायत भड़हा को 5 लाख और ग्राम पंचायत बेलदार सिवनी को 9 लाख की बड़ी सौगात दी. विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए उन्होंने इतने बड़े राशि को मंजूरी दी.

Dharsiwa MLA give development works worth Rs 1 crore to the area
धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

पढ़ें- रायपुर: जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

विधायक शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण करते समय विधायक शर्मा ने किसानों से मिलकर उनका हालचाल जाना. विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये किया गया है. इसीलिए जब पूरी दुनिया में जब मंदी का दौर छाया था तब छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल जीवन बीता रहा था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवव्रत नायक , वेदराम मनहरे , टिकेश्वर(सोनू)मनहरे , सरोजिनी वर्मा , मुकेश भारद्वाज , टोकेंद्र गायकवाड , शेखर यादव, अरुण भारद्वाज, शिव शंकर वर्मा, अभिषेक वर्मा, तोमलाल वर्मा, मिथलेश साहू, पंकज कुर्रे, टोमेश वर्मा, विनोद देवांगन, राकेश रात्रि, लक्ष्मी डीडी, सीता टंडन, सीता चौहान, सोनू साहू व समस्त उपसरपंच समस्त पंच और ग्रामीण मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.