ETV Bharat / city

भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के संरक्षण में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कर रहे भ्रष्टाचार: धरमलाल

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने राज्य में अपराध, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा आदि मसलों को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा.

Dharamlal Kaushik targeted Bhupesh
धरमलाल कौशिक ने साधा भूपेश पर निशाना
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 4:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार जड़ तक समाया हुआ है. भ्रष्टाचार की गूंज सड़कों से लेकर विधानसभा तक है. आरोप के बाद कोंडागांव के डीओ को निलंबित किया गया. छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. उन्हें बचाने का काम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. भ्रष्टाचारियों को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम संरक्षण दे रहे हैं.

धरमलाल कौशिक ने साधा भूपेश पर निशाना

यह बातें रविवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण जगदलपुर संजय गांधी वार्ड में कांग्रेस पार्षद हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से रिश्वत लिया. पीएम आवास से लिए एक तरह से रेट 20 से 25 हजार खोल दिया गया.

आरोपी पर दर्ज नहीं हुआ केस

नेता प्रतिपक्ष ने कहा आवास योजना का लाभ लेने के लिए 40 हितग्राहियों से उगाही की गई. मामले का खुलासा के बाद भी पार्षद पैसा वापस करने से मना कर रहा है. बीजेपी में मामले में ज्ञापन दिया था. 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. अब उस पार्षद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में जल्द ही एक्शन नहीं लिया गया तो यह साबित हो जाएगा कि कांग्रेस के मुखिया के संरक्षण में सारे जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

दिवालियापन की कगार पर है कर्जे में डूबा छत्तीसगढ़ : धरमलाल कौशिक
किसानों की उपेक्षा
धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी दुहाई दी जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा पीड़ित किसान है. किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. 1 जनवरी 2020 से नवंबर 2021 तक प्रदेश में 230 किसानों ने आत्महत्या किया है. इसमें 97 अनुसूचित जनजाति और 42 अनुसूचित जाति वर्ग के किसान हैं. जब यूपी के किसान के लिए भूपेश बघेल पैसा दे सकते हैं तो छत्तीसगढ़ के किसानों के


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार रोजगार और नौकरी देने में विफल है. बस्तर जिले को छोड़कर 18 जिलों में आंगनबाड़ी के 7 हजार पद खाली हैं. खाली पदों पर सरकार भर्ती क्यों नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बेरोजगार युवाओं को लिए रोजगार दे पाने में नाकाम है.

Bhaiyalal Rajwade video viral : 15 साल सरकार में रहकर निरंकुश हो गए भाजपाई, नहीं उतरा सत्ता का नशा : सुशील

किसानों की दुर्दशा पर सरकार ने साधी चुप्पी

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है. किसानों के मामले में राजनीति नहीं होना चाहिए. धान बिक्री के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए. सरकार भी मान रही है कि बारिश और बर्फबारी से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. सरकार इस नुकसान का मुआवजा क्यों नहीं दे रही है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार को यह तय कर लेना चाहिए कि स्काईवॉक का क्या करना है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दो कमेटियां बनाई गईं. बिलासपुर के सिवरेज को लेकर निर्णय अभी भी नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है. लोगों पर कर्ज लादा जा रहा है. बिलासपुर , रायपुर , राजनांदगांव में लोग ज्यादा प्रभावित हैं.

छत्तीसगढ़ में चरम पर पहुंचा अपराध

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार का कार्यकाल 2 साल भी नहीं बचा है. 5 साल की बात करना हास्यास्पद है. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. राजधानी अब सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकार आने के बाद एक नई संस्कृति का जन्म हुआ है. वह लोगों को चाकू से घोपना और घोपने के बाद उसका वीडियो बनाना, वायरल करना आदि. यानी अपराधी इतने निर्भय हो गए हैं कि उनको सरकार और कानून का भय नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि वहां कांग्रेस का जो हश्र होने वाला है, वह किसी से छिपा नहीं है. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ मॉडल की हवा निकल गई है. कभी मुख्यमंत्री के प्रत्याशी घोषित हो जाते हैं और अगले दिन उसका खंडन कर दिया जाता है कि वह मुख्यमंत्री के प्रत्याशी नहीं है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार जड़ तक समाया हुआ है. भ्रष्टाचार की गूंज सड़कों से लेकर विधानसभा तक है. आरोप के बाद कोंडागांव के डीओ को निलंबित किया गया. छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. उन्हें बचाने का काम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. भ्रष्टाचारियों को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम संरक्षण दे रहे हैं.

धरमलाल कौशिक ने साधा भूपेश पर निशाना

यह बातें रविवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण जगदलपुर संजय गांधी वार्ड में कांग्रेस पार्षद हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से रिश्वत लिया. पीएम आवास से लिए एक तरह से रेट 20 से 25 हजार खोल दिया गया.

आरोपी पर दर्ज नहीं हुआ केस

नेता प्रतिपक्ष ने कहा आवास योजना का लाभ लेने के लिए 40 हितग्राहियों से उगाही की गई. मामले का खुलासा के बाद भी पार्षद पैसा वापस करने से मना कर रहा है. बीजेपी में मामले में ज्ञापन दिया था. 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. अब उस पार्षद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में जल्द ही एक्शन नहीं लिया गया तो यह साबित हो जाएगा कि कांग्रेस के मुखिया के संरक्षण में सारे जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

दिवालियापन की कगार पर है कर्जे में डूबा छत्तीसगढ़ : धरमलाल कौशिक
किसानों की उपेक्षा
धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी दुहाई दी जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा पीड़ित किसान है. किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. 1 जनवरी 2020 से नवंबर 2021 तक प्रदेश में 230 किसानों ने आत्महत्या किया है. इसमें 97 अनुसूचित जनजाति और 42 अनुसूचित जाति वर्ग के किसान हैं. जब यूपी के किसान के लिए भूपेश बघेल पैसा दे सकते हैं तो छत्तीसगढ़ के किसानों के


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार रोजगार और नौकरी देने में विफल है. बस्तर जिले को छोड़कर 18 जिलों में आंगनबाड़ी के 7 हजार पद खाली हैं. खाली पदों पर सरकार भर्ती क्यों नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बेरोजगार युवाओं को लिए रोजगार दे पाने में नाकाम है.

Bhaiyalal Rajwade video viral : 15 साल सरकार में रहकर निरंकुश हो गए भाजपाई, नहीं उतरा सत्ता का नशा : सुशील

किसानों की दुर्दशा पर सरकार ने साधी चुप्पी

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है. किसानों के मामले में राजनीति नहीं होना चाहिए. धान बिक्री के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए. सरकार भी मान रही है कि बारिश और बर्फबारी से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. सरकार इस नुकसान का मुआवजा क्यों नहीं दे रही है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार को यह तय कर लेना चाहिए कि स्काईवॉक का क्या करना है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दो कमेटियां बनाई गईं. बिलासपुर के सिवरेज को लेकर निर्णय अभी भी नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है. लोगों पर कर्ज लादा जा रहा है. बिलासपुर , रायपुर , राजनांदगांव में लोग ज्यादा प्रभावित हैं.

छत्तीसगढ़ में चरम पर पहुंचा अपराध

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार का कार्यकाल 2 साल भी नहीं बचा है. 5 साल की बात करना हास्यास्पद है. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. राजधानी अब सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकार आने के बाद एक नई संस्कृति का जन्म हुआ है. वह लोगों को चाकू से घोपना और घोपने के बाद उसका वीडियो बनाना, वायरल करना आदि. यानी अपराधी इतने निर्भय हो गए हैं कि उनको सरकार और कानून का भय नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि वहां कांग्रेस का जो हश्र होने वाला है, वह किसी से छिपा नहीं है. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ मॉडल की हवा निकल गई है. कभी मुख्यमंत्री के प्रत्याशी घोषित हो जाते हैं और अगले दिन उसका खंडन कर दिया जाता है कि वह मुख्यमंत्री के प्रत्याशी नहीं है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.