रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. मानव तस्करी के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं, इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है और 15 साल की रट लगाए हुए है.
मोहन मरकाम ने डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले को लेकर तमाम आरोपों और न्यायिक जांच की मांग पर कहा है कि बीजेपी सरकार में बड़े पैमाने पर मानव तस्करी होती रही है. ऐसे में भाजपा को हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. विधानसभा के आंकड़े ही बताते हैं कि 50 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ की बेटियां 15 वर्षों में गुमशुदा हुई हैं. मोहन मरकाम के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है. वो अभी भी 15 साल की रट लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह भूल गए हैं कि वे अब विपक्ष में नहीं बल्कि सत्ता में हैं.
पढ़ें- खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी
जनता आने वाले समय में देगी जवाब
धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस 15 साल की रट लगाए है, ऐसे करते-करते इनका बचा हुआ 3 साल भी निकल जाएगा. मानव तस्करी जैसे गंभीर मामले को लेकर भी वर्तमान सरकार अपनी जिम्मेदारी समझने के बजाय पिछली सरकार के कामों को ही गिना रहे हैं. अब इनको यह समझ जाना चाहिए कि इनके हाथों की मेहंदी भी उतर चुकी है. प्रदेश की जनता भी अब यह सब देख और समझ रही है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोग इन्हें सही जवाब जरूर देंगे.