ETV Bharat / city

मानव तस्करी पर धरमलाल कौशिक का पलटवार- 'अपनी जिम्मेदारियों को समझे सरकार'

छत्तीसगढ़ में हो रही मानव तस्करी पर मोहन मरकाम ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पीसीसी चीफ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2 साल बाद भी कांग्रेस 15 साल की रट लगाए हुए है.

Dharamlal Kaushik
धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 11:47 AM IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. मानव तस्करी के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं, इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है और 15 साल की रट लगाए हुए है.

धरमलाल कौशिक

मोहन मरकाम ने डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले को लेकर तमाम आरोपों और न्यायिक जांच की मांग पर कहा है कि बीजेपी सरकार में बड़े पैमाने पर मानव तस्करी होती रही है. ऐसे में भाजपा को हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. विधानसभा के आंकड़े ही बताते हैं कि 50 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ की बेटियां 15 वर्षों में गुमशुदा हुई हैं. मोहन मरकाम के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है. वो अभी भी 15 साल की रट लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह भूल गए हैं कि वे अब विपक्ष में नहीं बल्कि सत्ता में हैं.

पढ़ें- खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी

जनता आने वाले समय में देगी जवाब

धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस 15 साल की रट लगाए है, ऐसे करते-करते इनका बचा हुआ 3 साल भी निकल जाएगा. मानव तस्करी जैसे गंभीर मामले को लेकर भी वर्तमान सरकार अपनी जिम्मेदारी समझने के बजाय पिछली सरकार के कामों को ही गिना रहे हैं. अब इनको यह समझ जाना चाहिए कि इनके हाथों की मेहंदी भी उतर चुकी है. प्रदेश की जनता भी अब यह सब देख और समझ रही है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोग इन्हें सही जवाब जरूर देंगे.

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. मानव तस्करी के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं, इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है और 15 साल की रट लगाए हुए है.

धरमलाल कौशिक

मोहन मरकाम ने डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले को लेकर तमाम आरोपों और न्यायिक जांच की मांग पर कहा है कि बीजेपी सरकार में बड़े पैमाने पर मानव तस्करी होती रही है. ऐसे में भाजपा को हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. विधानसभा के आंकड़े ही बताते हैं कि 50 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ की बेटियां 15 वर्षों में गुमशुदा हुई हैं. मोहन मरकाम के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है. वो अभी भी 15 साल की रट लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह भूल गए हैं कि वे अब विपक्ष में नहीं बल्कि सत्ता में हैं.

पढ़ें- खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी

जनता आने वाले समय में देगी जवाब

धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस 15 साल की रट लगाए है, ऐसे करते-करते इनका बचा हुआ 3 साल भी निकल जाएगा. मानव तस्करी जैसे गंभीर मामले को लेकर भी वर्तमान सरकार अपनी जिम्मेदारी समझने के बजाय पिछली सरकार के कामों को ही गिना रहे हैं. अब इनको यह समझ जाना चाहिए कि इनके हाथों की मेहंदी भी उतर चुकी है. प्रदेश की जनता भी अब यह सब देख और समझ रही है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोग इन्हें सही जवाब जरूर देंगे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.