रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखा है. कौशिक ने पत्र में जांच की मांग की है. कुछ दिनों पहले आरक्षक की मौत पर एसपी पारूल माथुर ने कलेक्टर को पत्र लिखा था. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का भी जिक्र था.
आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत पर पुलिस का कहना है कि देर रात आंधी-तूफान की वजह से बिजली के तार टूट गए थे, इसकी चपेट में आकर आरक्षक की मौत हो गई थी. जबकि परिजनों और राजनीतिक पार्टियों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कॉर्डियोरिसपाइरेट्री अरेस्ट से मौत की बात सामने आई है.
जांजगीर में मिला आरक्षक पुष्पराज सिंह का शव, भाई ने लगाया मर्डर का आरोप
12 महीने का वेतन राहत कोष में किया था जमा
आरक्षक पुष्पराज सिंह पिछले साल कोरोना काल में अपने 12 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर चर्चा में आए थे. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने उनकी तारीफ की थी. आरक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता था. आरक्षक पुष्पराज सिंह जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती थाने में पदस्थ थे. इनकी मुलजिम पेशी में ड्यूटी लगी थी. जांजगीर से सक्ती थाने में ड्यूटी करने के लिए आना-जाना करते थे. 11 मई को जिले में सुबह से ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी. दो दिनों तक मौसम में इसी तरह का बदलाव देखने को मिला. इसी दौरान हाई वोल्टेज वायर की चपेट में आकर करंट लगने से आरक्षक की मौत हो गई.
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक आरक्षक पुष्पराज सिंह के भाई जगदीप ठाकुर ने पुलिस के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनका भाई सक्ती थाना प्रभारी के किसी बड़े मामले का खुलासा करने वाला था. जगदीप ठाकुर ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कही है.आरक्षक पुष्पराज सिंह पुलिसकर्मियों के हितों की लड़ाई भी लड़ते थे. ये पुलिसकर्मियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. पुष्पराज सिंह लगातार सोशल मीडिया पर भी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट करते थे. छोटे कर्मचारियों के शोषण पर आवाज उठाते थे. उनके इस क्रांतिकारी रवैये की वजह से ही वे 6 बार निलंबित और एक बार बर्खास्त भी किए गए.