रायपुर :प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर में 50 लाख की लूट का मामला सामने आया है जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा "मुख्यमंत्री पुलिस और अधिकारियों की मीटिंग लेते हैं लेकिन वास्तविक में प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है. जब राजधानी में इतनी बड़ी लूट की घटना होती है तो समझ सकते हैं कि राजधानी लोग कितने सेफ है. "
''बीजेपी की नकल कर रही कांग्रेस'' : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "कांग्रेस के चिंतन शिविर में बहुत सारी बातें निकल के सामने आई है. चिंतन शिविर में से एक महत्वपूर्ण सुझाव आया है कि युवाओं के हाथ में बागडोर सौंपी जाए. कांग्रेस के चिंतन शिविर में युवाओं के ऊपर जोर दिया गया है. कांग्रेस ने देखा है कि बीजेपी में किस प्रकार से युवाओं को बागडोर दी गई है.'' कौशिक ने कहा " गांधी परिवार का नाम आने के बाद कांग्रेस में जितने भी नियम बनाए जाते हैं वह सारे चीजें किनारे हो जाती है. इसके कारण नियमों का पालन संभव नहीं होता. बीजेपी का नकल करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन जो नकल करने वाले हैं . उसको कवर कैसे करेंगे इसके लिए अकल की भी आवश्यकता है"
''प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ , गृहमंत्री है खामोश '' : धरमलाल कौशिक ने कहा कि '' प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की थी. मुख्यमंत्री के समीक्षा का पुलिस और अपराधियों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी में लूट का मामले सामने आया है. इससे समझा जा सत्ता है कि राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है. कल की जो घटना राजधानी में हुई है उसके पीछे एक बड़े गिरोह का हाथ लगता है.''
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण को लेकर मेरे बयान को दूसरे तरीके से पेश किया गया : ताम्रध्वज साहू
प्रदेश में लोगों की सुरक्षा पर सवाल : ''सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े बातें करती है , लेकिन वास्तविक स्थिति जनता को पता है. अगर प्रदेश की राजधानी रायपुर सुरक्षित नहीं है तो फिर प्रदेश का कौन सा जिला सुरक्षित होगा. लगातार राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एक तरफ प्रदेश में जहां चाकूबाजी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. इसके साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती किडनैपिंग, लूट , फिरौती , चोरी , डकैती के घटनाएं लॉ एंड आर्डर की स्थिति बता रही है. यह सरकार पूर्ण रूप से असफल सरकार है अगर जनता सरकार के भरोसे बैठे रहेगी तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा.''