रायपुरः प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों के बच्चों को शहीद विनोद चौबे के नाम पर डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप (DGP Merit Scholarship) दिया जाएगा. शहीद सम्मान निधि अब शहीद भास्कर दीवान, सेवा सम्मान निधि, शहीद राजेश पवार सम्मान निधि के नाम से जानी जाएगी. सीएम के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने योजना का नाम परिवर्तित किया है.
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी जाने वाली डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप के नाम में संशोधन कर दिया है. अब यह स्कॉलरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर दिया जाएगा. इसके साथ ही शहीद सम्मान निधि और सेवा सम्मान निधि का नाम भी बदल दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्देश (Chief Minister Bhupesh Baghel instructions) के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने सम्मान निधि को शहीद भास्कर दीवान और सेवा समान निधि को शहीद राजेश पवार के नाम दिए जाने के लिए निर्देशित किया हैं.
जांजगीर चांपा में ट्रेलर चालक से मारपीट और लूट के आरोपी गिरफ्तार
2 से 5 हजार रुपये तक की राशि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के पालन में डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप योजना का नाम परिवर्तित कर शहीद विनोद कुमार चौबे मेरिट स्कॉलरशिप योजना किया गया है. इस योजना में पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को दसवीं बोर्ड परीक्षा में 85% या अधिक अंक प्राप्त करने पर 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो वर्षों तक दिया जाता है.
वहीं, 12वीं कक्षा में 80% या अधिक अंक लाने पर प्रतिमाह स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए 3 हजार रुपये दिया जा रहा है. पुलिस परिवारों के बच्चों को भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं को 5 हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.