रायपुरः महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने महिला पुलिस को लेकर बड़ा फैसला (big decision) लिया है. सरकार ने महिला पुलिस कर्मियों (female police personnel) की काम के घंटे को घटा दिया है. नए आदेश के तहत अब उन्हें सिर्फ 8 घंटे की ड्यूटी करनी होगी. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में भी महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का समय घटाने की मांग (demand for reduction of duty hours) तेज हो गई. राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम (Rajya Sabha MP Phulo Devi Netam) ने महाराष्ट्र सरकार की इस पहल की काफी सराहना की है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की टाइमिंग कम होनी चाहिए. एक महिला होने के नाते हमारी ओर से भी मांग रहेगी कि छत्तीसगढ़ में भी महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी टाइम 8 घंटे हो.
जब ब्लैकमेल से नहीं डरा छात्र, अज्ञात लोगों ने अश्लील साइट पर डाल दी परिजनों की फोटो
4 हजार के करीब महिला पुलिसकर्मी
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या 4 हजार के करीब बताई जा रही है. राज्य में वर्तमान में इन महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टाइमिंग 12 घंटे है. यदि रात में भी किसी तरह का कोई मामला आ जाता है तो उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटना होता है. बहरहाल महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ महिला पुलिस राज्य सरकार की ओर बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रही हैं.