ETV Bharat / city

मुर्रा गांव खारुन एनीकट में बहे शख्स का शव मिला, धरसींवा का मामला - dharsiwa police station area

सोमवार को धरसींवा खारुन नदी एनीकट में बहे तीन लोगों में से एक का शव मंगलवार सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया है. ये हादसा तब हुआ जब तीन लोग खारुन नदी के मुर्रा गांव एनीकट को पार कर रहे थे.तभी नदी में पानी का बहाव तेज हुआ.जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य बह गए. सोमवार से पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. लेकिन मंगलवार को एक का शव बरामद हुआ है.

मुर्रा गांव खारुन एनीकट में बहे शख्स का शव मिला
मुर्रा गांव खारुन एनीकट में बहे शख्स का शव मिला
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 2:38 PM IST

रायपुर : शिक्षक दिवस के दिन नहाने गए शिक्षक समेत 3 लोग खारुन नदी में बह गए थे. इनमें से एक युवक का शव मिला (Dead body found in Kharun river Anicut ) है. सोमवार को पुलिस और गोताखोरों ने घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया था. लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. ऐसे में मंगवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. इसी बीच मुर्रा गांव के एनीकट से थोड़ी दूर में एक युवक की बॉडी (Murrah village of Dharsiwa ) मिली. वहीं शिक्षक समेत बच्चे की तलाश जारी है.

एक ही परिवार के तीन डूबे : राजधानी रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव पर बने एनीकट में तीन लोग सोमवार को बह गए थे. बहने वालों में शिक्षक लखन लाल बंजारे (58), हरजीत भारती (15) और शेखर बंजारे (28) शामिल हैं. ये तीनों एक ही परिवार के हैं. रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही है. इसी बीच शेखर बंजारे का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया. जानकारी के मुताबिक शिक्षक लखन लाल बंजारे, उनका नाती हरजीत भारती और बड़े भाई का लड़का शेखर बंजारे तीनों मुर्रा एनीकट नहाने गए थे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बह गए. घटना के बाद से ही ग्रामीण उन्हें खोजने में लगे रहे, लेकिन मंगलवार को इनमें से शेखर की बॉडी मिल गई है.

गंगरेल बांध का खोला गया था गेट :जानकारी के मुताबिक एनीकट से लोग आना-जाना करते हैं. ये रायपुर को बेमेतरा जिले से जोड़ता है. ग्रामीण मुर्रा से ढाबा गांव आने जाने के लिए इस पुल का उपयोग करते हैं. बताया जा रहा है कि ''गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से तेज बहाव था. जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. शिक्षक अपने परिवार के साथ नहा रहा था, तभी उसका नाती बह गया. उसे बचाने के चक्कर में शिक्षक और उसका भतीजा भी बह गए.''

क्या कहते हैं अफसर : धरसीवां थाना प्रभारी (dharsiwa police station area) शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया " मुर्रा गांव के खारुन नदी एनीकट में तीन लोगों के बहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस और गाेताखोर की टीम लगातार तलाश कर रही है. इसी बीच एसडीआरएफ को रेस्क्यू में लगाया गया, जिन्हें शेखर की बॉडी मिली है. शिक्षक और उसके नाती की तलाश जारी है.''

रायपुर : शिक्षक दिवस के दिन नहाने गए शिक्षक समेत 3 लोग खारुन नदी में बह गए थे. इनमें से एक युवक का शव मिला (Dead body found in Kharun river Anicut ) है. सोमवार को पुलिस और गोताखोरों ने घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया था. लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. ऐसे में मंगवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. इसी बीच मुर्रा गांव के एनीकट से थोड़ी दूर में एक युवक की बॉडी (Murrah village of Dharsiwa ) मिली. वहीं शिक्षक समेत बच्चे की तलाश जारी है.

एक ही परिवार के तीन डूबे : राजधानी रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव पर बने एनीकट में तीन लोग सोमवार को बह गए थे. बहने वालों में शिक्षक लखन लाल बंजारे (58), हरजीत भारती (15) और शेखर बंजारे (28) शामिल हैं. ये तीनों एक ही परिवार के हैं. रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही है. इसी बीच शेखर बंजारे का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया. जानकारी के मुताबिक शिक्षक लखन लाल बंजारे, उनका नाती हरजीत भारती और बड़े भाई का लड़का शेखर बंजारे तीनों मुर्रा एनीकट नहाने गए थे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बह गए. घटना के बाद से ही ग्रामीण उन्हें खोजने में लगे रहे, लेकिन मंगलवार को इनमें से शेखर की बॉडी मिल गई है.

गंगरेल बांध का खोला गया था गेट :जानकारी के मुताबिक एनीकट से लोग आना-जाना करते हैं. ये रायपुर को बेमेतरा जिले से जोड़ता है. ग्रामीण मुर्रा से ढाबा गांव आने जाने के लिए इस पुल का उपयोग करते हैं. बताया जा रहा है कि ''गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से तेज बहाव था. जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. शिक्षक अपने परिवार के साथ नहा रहा था, तभी उसका नाती बह गया. उसे बचाने के चक्कर में शिक्षक और उसका भतीजा भी बह गए.''

क्या कहते हैं अफसर : धरसीवां थाना प्रभारी (dharsiwa police station area) शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया " मुर्रा गांव के खारुन नदी एनीकट में तीन लोगों के बहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस और गाेताखोर की टीम लगातार तलाश कर रही है. इसी बीच एसडीआरएफ को रेस्क्यू में लगाया गया, जिन्हें शेखर की बॉडी मिली है. शिक्षक और उसके नाती की तलाश जारी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.